Bokaro News : मुर्गा फार्म चोरी कांड में तीन आरोपियों को भेजा जेल

Bokaro News :पचौरा गांव में आठ दिन पूर्व हुई थी चोरी की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:14 AM

Bokaro News : सेक्टर नौ थाना क्षेत्र स्थित पचौरा गांव के एक मुर्गा फार्म में चोरी की घटना का हरला पुलिस ने आठ दिनों में उद्भेदन कर दिया है. सभी चोरी के आरोपी पचौरा गांव के ही अलग-अलग टोला के निकले. घटना में शामिल आरोपी पचौरा टोला सरसाडीह से सुशील मांझी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर साथी आरोपी पचौरा अंसारी टोला निवासी शाहीद अंसारी, शोएब अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. निशानदेही पर सभी सामान बरामद कर लिया गया. तीनों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया. यह जानकारी हरला थाना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने पत्रकारों को दी. बताया कि हरला थाना में 23 दिसंबर को पचौरा निवासी शब्बीर हुसैन के मुर्गा फार्म में चोरी की घटना घटी थी. इसमें चोरों ने तीन स्टैंड पंखा, एक सिलिंग पंखा, एक बैट्री, एक जक, एक हवा पंप, दो बेलचा व कुछ रेंच की चोरी कर ली थी. इस संबंध में मामला दर्ज कर इंस्पेक्टर अनिल कच्छप के नेतृत्व में एक टीम बनायी गयी. टीम में इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, पुअनि संजय कुमार राय, पुअनि सुरेश यादव, पुअनि सुनील कुमार सिंह, सअनि अजय प्रसाद, आरक्षी रंजीत कुमार रवानी, आरक्षी नरेश मंडल, आरक्षी चंदन कुमार साहा, हवलदार परमानंद मंडल को शामिल किया गया. टीम ने छापेमारी कर गांव के ही युवक सुशील मांझी को दबोचा. पूछताछ में पता चला कि घटना में गांव के ही अंसारी टोला के दो युवक शामिल है. निशानदेही पर सामान भी बरामद कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version