नावाडीह. जलापूर्ति योजना के लिए रखे गये डीआइ पाइप की चोरी करने के लिए चोर ट्रक लेकर पहुंचे. स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से तीन चोरों को नावाडीह थाना की पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आहारडीह जुनोडीह जलापूर्ति योजना के लिए लाखों रुपये के पाइप डुमरी-बेरमो मुख्य पथ में आहारडीह मोड़ के समीप रखे हुए थे. पुलिस को रविवार की देर रात को सूचना मिली कि चोरों द्वारा पाइप ट्रक में लादे जा रहे हैं. नावाडीह थाना प्रभारी रवि कुमार, एसआइ मिथिलेश कुमार, एएसआइ राजीव रंजन दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीन लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें बिहार के गया जिला अंतर्गत अभयपुर निवासी करण कुमार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत सुतिहार निवासी राजनारायण यादव (वर्तमान पता-चास प्रखंड) और बोकारो सेक्टर वन बी निवासी राज कुमार शामिल हैं. पुलिस ने पाइप लदा मिनी ट्रक (बीआर 02 एए 9312) भी जब्त किया. योजना के संवेदक की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को सोमवार को तेनुघाट जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि 10-12 अपराधी शामिल थे. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. बताते चले कि पिछले वर्ष भी नावाडीह थाना क्षेत्र में चिरूडीह जलापूर्ति योजना के लिए लाये गये लाखों रुपये के पाइप किमोजोरिया से चोरी कर लिये गये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है