Bokaro News :सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक घायल

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-कथारा हीरक रोड के अमलो कर्बला मैदान के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:08 AM
an image

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-कथारा हीरक रोड के अमलो कर्बला मैदान के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो-कथारा हीरक रोड के अमलो कर्बला मैदान के समीप गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बिरसा नगर निवासी शशि मंडल के पुत्र विशाल मंडल(30), लालजी मंडल के पुत्र अजय मंडल (23 वर्ष) एवं मंगल पातर (25 वर्ष) शामिल हैं. घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे पूर्व वार्ड पार्षद अशोक अग्रवाल व बिट्टू सिन्हा ने तीनों घायल युवकों को सड़क से उठाकर वाहन में लादकर सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. जहां चिकित्सक अनिरुद्ध डाॅन ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया. घटना में गंभीर रूप से घायल विशाल मंडल एवं अजय मंडल का इलाज अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है. जबकि मंगल पातर को हल्की छोटें आने पर प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गयी. घटना में दोनों युवकों के चेहरे एवं शरीर के अन्य हिस्से में चोटें आयी हैं. घटना के संबंध में मंगल पातर ने बताया कि तीनों युवक फुसरो से खरीदारी कर मोटरसाइकिल से वापस घर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल चालक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद तीनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गये. जबकि दूसरा मोटरसाइकिल चालक भाग निकला. घटना की जानकारी बेरमो पुलिस को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version