बेरमो के तीन व्यवसायी को फिर मिली धमकी

पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद भी मैसेज व कॉल आने से दहशत

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:31 AM

मैसेज व कॉल कर मांगी गयी है 20 लाख की रंगदारी पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद मैसेज व कॉल आने से दहशत प्रतिनिधि, फुसरो फुसरो में दो ज्वेलर्स दुकानों में फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद भी रंगदारी के लिए व्यवसायियों को धमकी देने का सिलसिला जारी है. इससे व्यवसायियों में दहशत है. बुधवार को गांधीनगर थाना क्षेत्र के दो कोयला व्यवसायी व बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो बाजार के एक ज्वेलर्स व्यवसायी को ह्वाट्सएप पर मैसेज व कॉल कर मेजर के नाम से 20 लाख की रंगदारी मांगी गयी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में एक व्यवसायी ने गांधीनगर थाना में आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद भी धमकी से उठ रहे सवाल : अब तक धनबाद के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान व उसके गिरोह द्वारा रंगदारी के लिए बेरमो के दो दर्जन कोयला व ज्वेलर्स व्यवसायियों को धमकी मिल चुकी है. प्रिंस खान के लिए काम करने वाला गोलू कुमार सिंह व बिटटू सोनार फुसरो की ज्वेलर्स दुकान में फायरिंग का मास्टर माइंड बताया जा रहा था. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद धमकी भरे मैसेज व कॉल आने से कई सवाल उठ रहे हैं. मेजर के बाद सेफ का नाम आया सामने फुसरो गोलीकांड व व्यवसायियों को धमकी देने के मामले में प्रिंस खान के करीबी मेजर ने घटना की जिम्मेवारी ली थी, लेकिन मेजर कौन है, यह पता नहीं चल रहा है. इन घटनाओं के बीच में मेजर के बाद अब सेफ का नाम आ रहा है. जेल जाते समय बिट्टू सोनार ने ज्वेलर्स व्यवसायी को दी धमकी फुसरो गोलीकांड में गिरफ्तार बिट्टू सोनार ने जेल जाते समय फुसरो के एक ज्वेलर्स व्यवसायी को धमकी दी है कि रंगदारी तो देना ही पड़ेगा. पुलिस ने जिन पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है उसमें बिट्टू भी शामिल था. सभी को बेरमो थाना में रखा गया था. वहां से सभी को बोकारो एसपी कार्यालय ले जाया गया था. वहां से जेल भेज दिया गया था. बेरमो थाना से बोकारो एसपी कार्यालय ले जाने के क्रम में थाना परिसर में बिट्टी ने एक स्वर्ण व्यवसायी को रंगदारी के लिए मौखिक रूप से धमकी दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version