पटाखों के बारुद में विस्फोट से झुलसे तीन बच्चे
गंभीर हालत में कसमार सीएचसी से रिम्स रेफर
कसमार. कसमार थाना क्षेत्र के फुटलाही गांव में पटाखों से जमा किये बारूद में विस्फोट होने से तीन बच्चे झुलसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी को प्राथमिक उपचार के लिए कसमार सीएचसी लाया गया, लेकिन उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. घटना में फुटलाही के मनोज महतो का पुत्र प्रशांत कुमार (10 वर्ष), लालधर महतो का पुत्र अंशू कुमार महतो (9 वर्ष) व सुबोध महतो का पुत्र अतुल महतो (11 वर्ष) झुलस गए हैं. जानकारी के अनुसार तीनों बच्चों ने मंगलवार की सुबह गांव में एक शादी में हुई आतिशबाजी के बाद चारों तरफ बिखरे पड़े पटाखें को चुन-चुनकर जमा किया. इसके बाद बच्चे अपने घर की छत पर बारुद को जमा कर दिया. एक बच्चे ने बारुद में आग लगा दी. आग लगते ही बारुद में जबरदस्त धमाका हुआ. विस्फोट इतना भयानक था कि बच्चे उछलकर काफी दूर जाकर गिर पड़े. विस्फोट और बच्चों की आवाज सुनकर परिजन छत में चढ़े तो तीनों बच्चे झुलस गए थे. आनन-फानन में तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कसमार पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल के डॉ पवन ने रांची रिम्स रेफर कर दिया. बारुद के फटने से तीनों बच्चों के चेहरे और हाथ व पैर बूरी तरह से झुलस गए हैं. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि तीनों बच्चे बगल के स्कूल में ही पढ़ाई करते हैं. तीनों बच्चे खेलने के बाद स्कूल की तैयारी करने वाले थे, लेकिन विद्यालय से छुट्टी की सूचना के बाद बच्चे खेलने लगे और बगल के घरों में शादी में हुई आतिशबाजी के पटाखे चुनकर बारुद निकालते हुए छत पर जाकर शरारत करने के क्रम में यह बड़ी घटना घटी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है