सेक्टर नौ से तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
पिंड्राजोरा का दो व छपरा का रहनेवाला है एक आरोपी
बोकारो. चीरा चास, बारी को-ऑपरेटिव, मनमोहन को-ऑपरेटिव के बाद अब हरला थाना क्षेत्र में साइबर अपराधी सक्रिय है. हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप को लगातार क्षेत्र में साइबर अपराधी के होने की सूचना मिल रही थी. सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट 13 के आवास संख्या 678 में साइबर अपराध से जुड़ी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी से श्री कच्छप ने एसपी पूज्य प्रकाश व सिटी डीएसपी आलोक रंजन को अवगत कराया. रविवार को दिनभर स्पेशल ड्राइव चलाने के बाद पुलिस टीम के हाथ तीन साइबर अपराधी लगे. इसमें सागर दास (21 वर्ष) घटियाली, पिंड्राजोरा, रोहित कुमार दास (21 वर्ष) सतनपुर, पिंड्राजोरा, धनजी शर्मा (29 वर्ष) रामपुर अटौली, छपरा शामिल है. सभी अपराधी सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट 13 के आवास संख्या 678 में रह रहे थे. ये जानकारी सोमवार को हरला थाना में प्रेस वार्ता कर सिटी डीएसपी श्री रंजन ने दी.
पांच मोबाइल, एक बायोमीट्रिक फिंगर स्कैनर मशीन आदि जब्त
बताया कि चिन्हित जगह पर पुलिस टीम ने दबिश दी. तीनों साइबर क्रिमिनल को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों साइबर क्रिमिनल में दो पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र व एक बिहार का रहनेवाला है. गिरफ्तार सभी अपराधियों के पास से पांच मोबाइल, एक बायोमीट्रिक फिंगर स्कैनर मशीन, लिफाफा में बंद सात फिनो पेमेंट्स बैंक के सेविंग अकाउंट कॉम्बो किट बरामद किया गया.सभी 10वीं पास
जानकारी के अनुसार निरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले साइबर अपराधियों द्वारा तीनों को साइबर फ्रॉड के लिए ट्रेंड किया गया था. बोकारो पुलिस एक बड़े साइबर क्राइम गिरोह का खुलासा करने के करीब है. पुलिस टीम जल्द ही निरसा थाना क्षेत्र के चिन्हित अपराधियों को गिरफ्तार करेगी. गिरफ्तार सभी अपराधी साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों को लाखों का चूना लगा रहे थे. सभी की पढ़ाई दसवीं कक्षा तक की हुई है.छापेमारी दल में ये थे शामिल
छापेमारी दल में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, पुअनि संजय कुमार, पुअनि सुनील कुमार सिंह, पुअनि अमरजीत कुमार, पुअनि रवि कुमार, सअनि अजय प्रसाद, आरक्षी नरेश मंडल, रंजीत कुमार, रवींद्र कुमार, राजेश कुमार सिंह, नीरज गोप शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है