ऊपरघाट. नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट कोठी गांव में तीन दिवसीय यज्ञ मंगलवार से शुरू हुआ. गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें कन्याएं सिर पर कलश लेकर शामिल हुईं. कलश यात्रा दुमहान नदी पहुंची और कलशों में जल भर कर यज्ञ मंडप पहुंची. इसके बाद हवन-पूजन हुआ. कलश यात्रा में मंत्री पुत्र अखिलेश महतो, बह्मदेव महतो, मिश्रीलाल महतो, जगरनाथ महतो, महेंद्र महतो, पूजा महतो, यज्ञ कमेटी के नुनुचंद महतो, तुलसी महतो, बालेश्वर महतो, पुरन महतो, हेमंत महतो, चंद्रदेव महतो, किशुनदेव महतो, फलेंद्र महतो, रामेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, प्रेम, मनोज, धनेश्वर महतो, पंतु कुमार, ढालचंद महतो, जागेश्वर महतो, राजू पटेल, महेश, शिशुपाल, भागीरथ आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है