Jharkhand Crime, Bokaro : सरायकेला और पुरुलिया के रास्ते बोकारो आ रहे तीन अंतरप्रांतीय अपराधी गिरफ्तार

Jharkhand Crime, Bokaro : बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अंतरप्रांतीय इन तीनों अपराधियों को शनिवार (27 जून, 2020) को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब ये अपराध की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. बालीडीह थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2020 4:12 PM

बोकारो : झारखंड के बोकारो जिला में पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अंतरप्रांतीय इन तीनों अपराधियों को शनिवार (27 जून, 2020) को उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब ये अपराध की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. बालीडीह थाना क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने इन्हें धर दबोचा.

पुलिस ने बताया कि जिस वक्त इन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, इनके पास से एक पिस्टल और चाकू बरामद हुआ. ये लोग सरायकेला और पुरुलिया होते हुए बोकारो आ रहे थे. पुलिस ने बताया कि तीनों मिलकर किसी बड़े अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

पुलिस के मुताबिक, ये तीनों अंतरप्रांतीय अपराधी पहले भी जेल जा चुके हैं. जरीडीह थाना में बेरमो के एसडीपीओ अंजनी अंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन अपराधियों की गिरफ्तारी की योजना बनायी गयी थी. पुलिस ने टोल प्लाजा के पास जब इन्हें रोका, तो इन्होंने भागने की कोशिश की.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : 27 और 28 जून को झारखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश एवं वज्रपात की चेतावनी, इन जिलों में अभी होगी वर्षा

पुलिस की टीम ने इन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया. बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन ने बताया कि जिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंदन झा को गुप्त सूचना मिली थी कि ये तीनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में हैं और बोकारो जा रहे हैं. एसपी के निर्देश पर इन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया.

पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर इनकी गिरफ्तारी के लिए बालीडीह थाना इलाके में टोल प्लाजा के पास जाल बिछाया. पुलिस ने इन्हें आते देखा, तो रुकने का इशारा किया. ये लोग रुकने की बजाय भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर इन्हें पकड़ा और इनके पास से पिस्टल और चाकू बरामद किये. पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.

Also Read: Jharkhand Coronavirus, Lockdown : हेमंत सोरेन ने झारखंड में 31 जुलाई तक बढ़ाया लॉकडाउन, कुछ नई शर्तों के साथ जारी रहेगी छूट

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version