मारपीट व बाइक लूटकांड में शामिल तीन गिरफ्तार
24 घंटे के अंदर बालीडीह पुलिस ने घटना का किया उद्भेदन
बोकारो. पांच अप्रैल को बियाडा बाजार के पास मारपीट कर पैसा व बाइक लूट कांड का उद्भेदन बालीडीह पुलिस ने रविवार को कर दिया. घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में विकास कुमार रवानी (30 वर्ष), अजीत कुमार मिश्रा (25 वर्ष), सागर कुमार सिंह (27 वर्ष) शामिल है. तीनों अभियुक्तों पर बालीडीह थाना में कांड संख्या 112/24 दर्ज है. ये जानकारी मुख्यालय डीएसपी आशीष कुमार महली व बालीडीह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने एसपी कार्यालय परिसर में रविवार को प्रेस वार्ता में दी. श्री महली व श्री कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी गोड़ाबाली निवासी विशाल कुमार सिंह के साथ गोड़ाबाली मोड़ बियाडा बाजार के पास गिरफ्तार अभियुक्तों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही पैसा व बाइक भी लूट ली थी. घटना के उद्भेदन के लिए एसपी पूज्य प्रकाश के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. टीम को 24 घंटे कं अदर लूटा गया मोटर साइकिल के साथ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. छापेमारी दल में बालीडीह थाना इंस्पेक्टर, पुअनि अभिषेक रंजन, पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, पुअनि शशीकांत ठाकुर, सअनि नवीन कुमार, आरक्षी निरंजन महतो, उमेश कुमार, सुनील कुमार रवानी, इलियास अंसारी शामिल सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.