तीन बंदियों को मिली जमानत, एक आया जेल से बाहर
तेनुघाट : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव की अदालत के तीन बंदियों को सोमवार को जमानत दे दी गयी. लॉकडाउन में न्यायालय बंद होने के कारण सिर्फ अत्यावश्यक काम हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार तीन बंदी गोविंद भाई पटेल उर्फ़ गोविंद महतो, गंधरु तुरी उर्फ पुनीत तुरी एवं मो अख्तर उर्फ दानिश […]
तेनुघाट : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसीजेएम विशाल गौरव की अदालत के तीन बंदियों को सोमवार को जमानत दे दी गयी. लॉकडाउन में न्यायालय बंद होने के कारण सिर्फ अत्यावश्यक काम हो रहे हैं. जानकारी के अनुसार तीन बंदी गोविंद भाई पटेल उर्फ़ गोविंद महतो, गंधरु तुरी उर्फ पुनीत तुरी एवं मो अख्तर उर्फ दानिश को पूर्व में ही जमानत मिल चुकी थी.
लॉकडाउन के कारण बंदियों द्वारा जमानत नामा नहीं भरा पाने के कारण ऑनलाइन आवेदन लेकर तीनों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. बताया गया कि गंधरु तुरी उर्फ पुनीत तुरी और मो अख्तर उर्फ दानिश को पर्सनल बांड देने के बाद भी जेल से नहीं छोड़ा गया, क्योंकि उन दोनों के विरुद्ध और भी दूसरे मामले हैं, जिसमें उन्हें जमानत अभी तक नहीं मिली है. लेकिन गोविंद भाई पटेल उर्फ गोविंद महतो के विरुद्ध दूसरे मामला लंबित नहीं है, इसलिए उन्हें पर्सनल बांड देने के बाद जेल से छोड़ा गया.