13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन किशोरियों का किया रेस्क्यू, एक महिला गिरफ्तार

बोकारो रेलवे स्टेशन से तीन किशोरियों का किया रेस्क्यू, एक महिला गिरफ्तार

संवाददाता, बोकारो दक्षिण पूर्व रेलवे के बोकारो रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने रविवार को तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया है. साथ ही एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. तीनों नाबालिग को महिला एल्लपी एक्सप्रेस से ले जाने की फिराक में थी. इसी बीच आरपीएफ की नजर सभी पर पड़ गयी. पूछताछ हुई, तो पता चला कि तीनों लड़कियों को काम दिलाने के लिए महिला तामिलनाडु ले जा रही थी. तीनों नाबालिग के घरवालों को इसकी जानकारी तक नहीं है. किसी के पास यात्रा के लिए कोई टिकट नहीं मिला. आरपीएफ ने सभी को जीआरपी को सौंप दिया है. एक लड़की की उम्र 16 वर्ष व दो अन्य की उम्र 17 वर्ष के आसपास है. एक नाबालिग जरीडीह थाना क्षेत्र के तुपकाडीह व दो पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है. तुपकाडीह तांतरी दक्षिण पंचायत के नूतनडीह की रहने वाली 20 वर्षीय भारती कुमारी तीनों लड़कियों को तामिलनाडु के त्रिपुर के धागा फैक्ट्री में काम दिलाने के लिए ले जा रही थी. मामले में आरपीएफ ने जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल तीनों नाबालिगों को सीडब्ल्यूसी के पास रखा गया है. कोट बोकारो आरपीएफ टीम ने एक महिला सहित तीन नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है. मामला दर्ज कर सभी को कोर्ट के सामने प्रस्तुत किया जायेगा. – संतोष कुमार, थाना प्रभारी, जीआरपी बोकारो चाइल्ड ट्रैफिकिंग एक गंभीर मामला है. त्वरित कार्रवाई के लिए आरपीएफ व जीआरपी टीम बधाई की पात्र है. मामले की पूरी जानकारी मिली है. सीडब्ल्यूसी कागजी कार्रवाई को लेकर तैयारी कर रही है. – डॉ शंकर रवानी, अध्यक्ष, सीडब्ल्यूसी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें