गांजा बेचने निकले तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

गांजा बेचने निकले तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े

By Prabhat Khabar News Desk | March 25, 2024 12:30 AM

– तीन को भेजा गया जेल, तीन की तलाश में जुटी चास पुलिस

— दो किलो गांजा, स्कॉर्पियो व चार मोबाइल बरामद

संवाददाता, बोकारो

बोकारो में नशीले पदार्थों की बिक्री करनेवाले गिरोह की तलाश में पुलिस जोर-शोर से जुटी हुई है. शनिवार की रात को बोकारो पुलिस को सफलता भी मिली. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों को शनिवार को गुप्त सूचना मिली कि कुछ युवक गांजा की तस्करी में लगे हुए हैं. सूचना पर पुलिस ने त्वरित एक टीम का गठन किया. चास एसडीपीओ प्रवीश कुमार सिंह के निर्देश पर टीम ने शनिवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के तेलीडीह (इमली चौक) गांव में छापेमारी की.

रविवार को चास थाना में एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि एफएसटी, चीरा चास, चास व पिंड्राजोरा थाना की टीम ने गांजा की तस्करी करने की तैयारी में लगे तीन युवक मुजाहिद इकबाल, इरफान आलम व राजन कुमार को दबोचा. गिरोह के तीन युवक भाग निकले. फरार युवकों की तलाश हो रही है. आरोपियों के पास से 990 ग्राम गांजा का एक बंडल, 1.054 किलो गांजा का एक बंडल, एक सफदे रंग की स्कार्पियो (जेएच05एफ-0251), मुजाहिद इकबाल के पास दो मोबाइल, राजन कुमार के पास एक मोबाइल, इरफान आलम के पास एक दो मोबाइल फोन मिला.

छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी : छापेमारी दल में सीओ चास दिवाकर दुबे, चीरा चास थाना प्रभारी चंदन कुमार दुबे, पिंड्राजोरा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, रमेश कुमार, अनिकेत कुमार, अनिल कुमार यादव, शंकर ठाकुर, विवेक कुमार, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, धनंजय कुमार सिंह शामिल थे. जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों में मुजाहिद इकबाल (38 वर्ष) – आजाद नगर अंसारी मुहल्ला, इरफान आलम उर्फ छोटू ( 35 वर्ष) – सिवनडीह, राजन कुमार, ( 24 वर्ष) – सेक्टर नौ बड़ा खटाल शामिल है.

Next Article

Exit mobile version