BOKARO NEWS : बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर के कुम्हार टोला गांव के निकट बाघ देखा गया है. BOKARO NEWS : बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड अंतर्गत नारायणपुर के कुम्हार टोला गांव के निकट बाघ देखा गया है. यह सूचना आसपास के गांव में फैल गयी. कुम्हार टोला के एक बुजुर्ग और 11 साल के बच्चे ने सबसे पहले बाघ को देखा और गांव वालों की जानकारी दी. सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों में प्रशिक्षु डीएफओ संदीप शिंदे और वनरक्षियों में अक्षय कुमार मुंडा, बिजय कुमार व जगदीश कुमार तथा थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने स्पॉट पर गहन जांच की, लेकिन बाघ होने की पुष्टि नहीं हो पायी. इसके बाद भी विभाग ने जंगल के आसपास छानबीन की और ड्रोन से भी इलाके की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. बोकारो के प्रशिक्षु डीएफओ संदीप शिंदे ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने नारायणपुर गांव पहुंच कर उस स्थान का मुआयना किया, जहां कथित रूप से बाघ की तस्वीर खींची गई थी, लेकिन किसी भी प्रकार के बाघ के होने के निशान नहीं मिले. फिर भी ग्रामीणों की आशंका और भय को देखते हुए क्षेत्र की जांच जारी है. उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति ने बाघ की तस्वीर खींची और उसे वायरल किया, उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया है. ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है. वन विभाग स्थिति पर निगरानी बनाये हुए है. मालूम हो कि दो साल पूर्व बरवाबेड़ा समीप रेलवे लाइन पार करते बाघ दिखा था. इसके अलावा पिलपिलो के मोरमगढ़ा-पुरनीटोंगरी जंगल में भी देखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है