Bokaro News : चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखे पुलिस प्रशासन
Bokaro News : पुलिस प्रेक्षक ने बोकारो समाहरणालय सभागार में प्रत्याशियों के साथ बैठक की.
Bokaro News : बोकारो समाहरणालय सभागार में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न प्रत्याशियों व विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्ति पुलिस प्रेक्षक सफीन अहमद ने रविवार को बैठक की. श्री अहमद ने कहा : पुलिस प्रशासन निर्वाचन कार्य संपन्न होने तक जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रखेगा. इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए. विधानसभा चुनाव में सभी प्रत्याशी स्वस्थ लोकतंत्र की परंपराओं का अनुसरण करें. भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदाताओं को निष्पक्ष व स्वतंत्र परिवेश उपलब्ध करवाने में सकारात्मक भूमिका निभायें. निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन करायें.
आदर्श आचार संहिता का करें समुचित सम्मान :
पुलिस प्रेक्षक श्री अहमद ने कहा : सभी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का समुचित सम्मान करेंगे. विभिन्न प्रकार की अनुमति लेने के लिए सभी उम्मीदवार ईसीआई की सुविधा ऐप का प्रयोग करें. धार्मिक भावनाओं से जुड़े किसी प्रकार के भड़काऊ भाषणों से पूरी तरह परहेज करें. निर्वाचन से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए सी-विजील एप का इस्तेमाल करें. मौके पर डीइओ सह डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियारी, निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मुमताज अंसारी, निर्वाची पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, निर्वाची पदाधिकारी चंदनकियारी प्रभाष दत्ता, नोडल पदाधिकारी पोस्टल बैलेट वंदना शेजवलकर आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है