Bokaro News : जैनामोड़. जरीडीह थाना क्षेत्र के गांगजोरी पंचायत के धीरेन महतो के बंद पत्थर खदान ( क्रशर) के पास तिलेश्वर महतो की हत्या का उद्भेदन जरीडीह पुलिस ने कर लिया है. हत्याकांड में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लेकर बुधवार को जेल भेज दिया है. 17 दिसंबर को तिलेश्वर महतो का शव हत्या कर फेंक दिया गया था. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि गांगजोरी में बरामद शव को पुलिस हत्या मान अनुसंधान में जुटी थी. जिले के पुलिस कप्तान मनोज स्वर्गियारी मामले को लेकर काफ़ी संजिदा थे. इसके बाद बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसके साथ ही जिले के तकनीकी एवं वैज्ञानिक का भी सहयोग लिया गया. शव की पहचान 48 वर्षीय तिलेश्वर महतो साकिन टांगटोना टोला तेलियाडीह कसमार निवासी के रूप में पहचान की गई थी. शव से आसपास से मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या में संलिप्त कसमार थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी अरविंद कुमार उर्फ शेखर (34) ,फुलचंद महतो (42), कसमार के सचनदेव प्रसाद महतो उर्फ सचिन(30) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. हत्या के संबंध में बताया जा रहा कि अभियुक्त अरविंद कुमार की मोटरसाइकिल चोरी के आरोप तिलेश्वर महतो जेल गया था. जेल से आने के बाद तिलेश्वर महतो हमेशा अरविंद कुमार को मारने की धमकी देता रहता था. 17 दिसंबर को तिलेश्वर बंगाल में मुर्गी लड़ाई कराने के लिये गया था. उसी दिन मौका देखते हुए अरविंद कुमार, फुलचंद महतो व सचनदेव प्रसाद स्कॉर्पियो जेएच 09 ई 4389 से नशे की हालत में तिलेश्वर के पीछे लग गए. जहां खाने पीने के बाद तिलेश्वर को उसी स्कॉर्पियो में बैठा कर खदान की तरफ ले गये. जिसके बाद फरसा से वार कर तिलेश्वर की हत्या कर वहां से भाग निकले. अरविंद कुमार ने बताया कि अगर तिलेश्वर की हत्या नहीं करते तो तिलेश्वर हमको मार देता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है