Bokaro News : साइबर ठगों के जाल से बचने के टिप्स बताये गये
Bokaro News : साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय, चंद्रपुरा में शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम में सीनियर ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. साइबर अपराधों और उनसे बचाव के उपायों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-15T00-40-04-1024x576.jpeg)
चंद्रपुरा/फुसरो. साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन केंद्रीय विद्यालय, चंद्रपुरा में शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम में सीनियर ग्रुप के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. साइबर अपराधों और उनसे बचाव के उपायों के प्रति उन्हें जागरूक किया गया. साइबर ठगों के जाल में फंसने से बचने के टिप्स बताये गये. वक्ताओं ने कहा कि युवा मोबाइल पर बहुत समय बिता रहे हैं. छात्र-छात्राओं को मोबाइल और इंटरनेट के ज्यादा उपयोग से बचना चाहिए है. परीक्षाएं बिना तनाव के खुशी और सकारात्मकता के साथ से देनी चाहिए. तनाव लेने से कई तरह का नुकसान है. वक्ताओं ने कहा कि प्रिंट मीडिया की एक अलग गरिमा है. आज भी लोग सुबह अखबार पढ़ना पसंद करते हैं. इसमें कई तरह की जानकारियां मिलती है. प्राचार्य विजय कुमार ने कहा कि मैंने अखबार पढ़ कर कई परीक्षाओं को फेस किया है. अखबारों में कई ज्ञानवर्धक सामग्री होती है. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राकेश वर्मा ने किया. मौके पर शिक्षक कमलेश कुमार, महेश कुमार, रागिनी, नागेंद्र कुमार, बीएन सिंह, किरण सोरेन, रेणू, वर्षा कुमारी, राजीव रंजन सिन्हा, मनोरंजन कुमार, साबिर हुसैन, किन्नी प्रियंका, कमलेश कुमारी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं थे. धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार पाठक ने किया.
विद्यार्थी बोले
साइबर अपराध के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इससे बचने के लिए स्वयं जागरूक होना चाहिए. तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के लिए प्रधानमंत्री भी मोटिवेट कर रहे हैं. समय निकाल कर अखबार जरूर पढ़ना चाहिए. रोजाना अखबार पढ़ने से बहुत सारी जानकारी मिलती है.
अंजली कुमारीकिसी भी अनजान नंबर से फोन आने पर अपनी जानकारी साझा नहीं करें. परीक्षा की तैयारी करते हुए अपने डाइट पर भी ध्यान रखें. अखबार से आसपास की घटनाओं के अलावा कई तरह की जानकारी मिल जाती है. इसलिए रोजाना अखबार पढ़ना चाहिए.
सुनिधि कुमारीसाइबर ठगी से बचने के लिए बैंक खाता, आधार नंबर आदि की जानकारी किसी को फोन पर नहीं दें. परीक्षा की तैयारी जरूर करें, लेकिन तनाव नहीं लें. पढ़ाई के साथ-साथ आराम भी जरूरी है. अखबार जरूर पढ़ना चाहिए, इसमें मिलने वाली जानकारी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आती है.
सुमन कुमारीसाइबर ठगों से बचने के लिए मोबाइल के उपयोग के समय सचेत रहने की जरूरत है. अनावश्यक इंटरनेट का उपयोग नहीं करें. परीक्षा को लेकर तनाव नहीं होगा, यदि रोजाना पढ़ाई पर फोकस करेंगे. अखबारों से सही जानकारी मिलती है. गलत खबरों व अफवाहें इसमें नहीं होती है.
पवन कुमारपरीक्षाओं से भयभीत होने की जरूरत नहीं है. किसी अनजान नंबर से फोन आता है तो भयभीत नहीं होना चाहिए. भयभीत होने से साइबर अपराधी को फायदा हो जाता है. अखबारों में देश, विदेश, राज्य, जिला व क्षेत्रीय खबरों की सही जानकारी देती है. परीक्षाओं की तैयारी के भी टिप्स मिलते है.
शितांशु पटेलअखबारों से जो जानकारी मिलती है, वह इंटरनेट पर नहीं होती है. दिनचर्या में अखबार पढ़ने को शामिल करना चाहिए. यदि फोन से बैंक या खाता के संबंध में कोई जानकारी मांगा जाये तो नहीं दें. परीक्षा के दौरान तनाव में नहीं रहना चाहिए. तनावमुक्त रहने से अच्छी परीक्षा दे पायेंगे.
देवराज कुमारमैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं उत्साह के साथ देना है. इससे अच्छा परिणाम भी आयेगा. साइबर ठगी के बचने के लिए व्यक्तिगत जानकारी फोन पर किसी को साझा नहीं करें. कोई ओटीपी या कोई अन्य जानकारी मांगे, तो नहीं दें. अखबार पढ़ने के लिए कम से कम आधा घंटा समय जरूर निकालना चाहिए.
अनोखी कुमारीसाइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही है. जागरूक रह कर ही इससे बच सकते हैं. सोशल मीडिया का ज्यादा उपयोग करने से आंखों पर खराब प्रभाव पड़ता है. अखबार पढ़ने से सही जानकारी मिलती है. परीक्षा तनावमुक्त होकर देंगे, तो खराब परिणाम नहीं आयेगा.
अनुष्का कुमारीपरीक्षा के समय टेंशन लेने से स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है. अपने पर विश्वास रखेंगे, तभी सफलता मिलेगी. साइबर अपराधियों के जाल से बचने के लिए जागरूक होना होगा. अखबार रोज पढ़ने की आदत डालनी चाहिए. यह हमारे कैरियर में मददगार साबित होता है.
रौनक कुमारविद्यार्थियों को मोबाइल का आदत नहीं बनाना चाहिए. यह नुकसानदायक होता है. परीक्षाओं की तैयारी ऐसी होनी चाहिए कि डर नहीं लगे, उत्साहित दिखें. अनजान नंबरों से कॉल आये तो व्यक्तिगत जानकारी साझा नहीं करें. अखबार रोजाना पढ़ना चाहिए.
कृतिशिक्षक-शिक्षिकाओं ने कहा
साइबर ठगी का शिकार लोग जागरूकता की कमी से बन जाते हैं. भले ही हाइटेक जमाना आ गया हो, लेकिन अखबार आज भी है और आगे भी रहेगा. किसी भी चीज की सही जानकारी अखबार के माध्यम से ही मिल सकती है. परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ विद्यार्थी सब कुछ समय पर करते रहे. परीक्षा को लेकर तनाव में नहीं रहना चाहिए.बिनोद कुमार
अखबार प्रतिदिन पढ़ना चाहिए. इससे सूचनाएं तो मिलती ही हैं, शब्दों की भी जानकारी होती है. परीक्षाओं की तैयारी में भी अखबार साथ देता है. साइबर ठगों का शिकार होने से बचने के लिए इंटरनेट का उपयोग के समय सुरक्षा का ख्याल रखें.रेणु
अखबार से जेनरल नॉलेज, घटनाएं, देश व दुनिया की खबरें मिलती हैं. साथ लिखने व पढ़ने की क्षमता बढ़ती है. परीक्षा को उत्सव के रूप में लेना चाहिए. साइबर ठगों से बचने के लिए मोबाइल का सही ढंग से उपयोग करें. व्यक्तिगत जानकारी वेबसाइट पर नहीं दें.कुमुद पराशर
साइबर क्राइम का शिकार होने से बचाव के लिए जागरूक होने की आवश्यकता है. मोबाइल में कुछ सर्च करें तो उसे समझकर करें. मोबाइल का ज्यादा उपयोग खतरनाक है. अखबारों में राष्ट्रीय स्तर से खेलकूद, अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय खबरों की जानकारी मिलती है. प्रतिदिन अखबार अवश्य पढ़ें. परीक्षाओं को लेकर होने वाली परेशानियों को अपने दोस्तों, शिक्षकों व परिवार के साथ साझा करना चाहिए.महेश कुमार, हेडमास्टर
प्रिंट मीडिया या अखबार विश्वसनीय होता है. सोशल मीडिया की खबरें हमेशा संदेह के घेरे में रहती हैं. 30 साल से प्रभात खबर से पढ़ रहा हूं. इंटरनेट के उपयोग के समय सचेत रहना बहुत जरूरी है. परीक्षाओं को त्योहार के रूप में लेना चाहिए. इसमें तनाव की कोई बात नहीं है.विजय कुमार, प्राचार्य
वर्ष 1978 से जुड़ा हूं अखबारों से : मनोज कुमार पाठक
अखबार एजेंट मनोज कुमार पाठक ने कहा कि अखबारों से वर्ष 1978 से जुड़ा हुआ हूं. अखबार से शब्दों का ज्ञान मिलता है. हर किसी को अखबार पढ़ना चाहिए. उन्होंने छात्रा अनुष्का कुमारी को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में बेहतर जानकारी साझा करने पर अपने पाठक बुक स्टोर दुगदा से 500 रुपये के पाठ्य सामग्री देने की घोषणा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है