Loading election data...

स्कूली छात्राओं को दिये गये स्वस्थ रहने के टिप्स

स्वच्छता जागरूकता पखवारा के तहत लगा शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | May 17, 2024 12:27 AM

बोकारो थर्मल.

डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन के स्वच्छता जागरूकता पखवारा के तहत गुरुवार को डीवीसी हॉस्पिटल की ओर से सिक्स यूनिट स्थित शंकर उमवि में शिविर का आयोजन किया गया. डीवीसी हॉस्पिटल की डीजीएम हेल्थ तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता रानी ने स्कूली छात्राओं को मासिक धर्म के समय होने वाले संक्रमण से बचाव व स्वच्छता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी. कहा कि मासिक धर्म कोई समस्या नहीं, बल्कि जीवन प्रक्रिया का एक हिस्सा है. जागरूकता की कमी से मासिक धर्म के समय स्वच्छता का ध्यान नहीं रखने से संक्रमण का खतरा रहता है. आधुनिक तकनीक से बने सेनेटरी पैड के इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा. कहा कि मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन पर जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल में साबुन, पानी और स्वच्छता की कमी के कारण लड़कियां मासिक धर्म के दौरान वहां के शौचालयों का उपयोग करने से डरती हैं. रिपोर्ट कहती है कि लड़कियों का यह डर मासिक धर्म चक्र के दौरान स्कूलों में उनकी अनुपस्थिति का कारण बनता है. मौके पर डीवीसी हॉस्पिटल के हेल्थ निरीक्षक कृष्ण कुमार, मो कलीम अंसारी सहित स्कूल की एचएम सीमा कुमारी, नीलू कुमारी, सारिका सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version