पेंटीकाॅस्टल स्कूल की डाॅ करुणा प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्राचार्या पुरस्कार

गणित शिक्षक अजित कुमार सिंह को अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार, रजनी कुमारी को आइएसएसओ में सर्वश्रेष्ठ जोनल शिक्षिका पुरस्कार

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 11:17 PM

बोकारो. दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल-सेक्टर 12 की प्राचार्या डाॅ करुणा प्रसाद को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय प्राचार्या पुरस्कार 2023-2024 मिला है. गणित के शिक्षक अजित कुमार सिंह को अंतरराष्ट्रीय सर्वश्रेष्ठ अध्यापक के सम्मान से सम्मानित किया गया है. रजनी कुमारी को सामाजिक अध्ययन ओलिंपियाड (आइएसएसओ) में सर्वश्रेष्ठ जोनल शिक्षिका पुरस्कार प्राप्त हुआ है. मनीषा को में सर्वश्रेष्ठ जोनल शिक्षक (आइएमओ) पुरस्कार प्राप्त हुआ. निशि दास (एसओएफ-आईजीकेओ), कुमारी शिवानी चौधरी (एसओएफ- आइइओ), किरण सोनी (एसओएफ-एनएसओ), श्वेता कुमार (एसओएफ-आइएमओ), सुष्मिता सिन्हा (एसओएफ-एनसीओ), डेनियल एम प्रसाद (एसओएफ-आईएसओ) से पुरस्कार प्राप्त हुआ है.

65 छात्रों को विभिन्न ओलिंपियाड में सफल होने पर मिला पदक

शैक्षणिक उत्कृष्टता उपलब्धि प्राप्ति पर विद्यालय के असेंबली हाल में मंगलवार को विशिष्ट आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्राचार्या सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित लगभग 65 छात्रों को विभिन्न ओलिंपियाड में सफल होने पर पदक से सम्मानित किया गया. मौके पर स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद व मुख्य शिक्षा पदाधिकारी रीता प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित थे. शांभवी शर्मा-इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक 76 व जोनल रैंक 2, अर्पण कुमार-इंटरनेशनल सोशल स्टडीज ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक 20 व जोनल रैंक 6, शुभम कुमार इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक 277 व जोनल रैंक 6, नैतिक चक्रवर्ती इंटरनेशनल जनरल नॉलेज ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक 428 व जोनल रैंक 7, दिव्या आर्य-इंटरनेशनल इंग्लिश ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक 844 व जोनल रैंक 7, विदित पुरोहित-इंटरनेशनल कॉमर्स ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक 406 व जोनल रैंक 10, स्वास्तिका पांडे-इंटरनेशनल कॉमर्स ओलिंपियाड में इंटरनेशनल रैंक 406 व जोनल रैंक 10 शामिल है.

ओलिंपियाड में सफल स्टूडेंट्स

एनसीओ में अनन्या सिन्हा (1-सी), नैना सिंह (1-सी), नितेश गोप (2-बी), स्वराली सिंह (4-बी), एनएसओ में अनन्या सिन्हा (1-सी), हर्षित राज (1-सी), माहिरा मोदस्सर (2-बी), नितेश गोप (2-बी), आईएमओ में नैना सिंह (1-सी), आईजीकेओ में अर्नव सैम (1-सी), शामिया इमरान (10/बी), आईएसओ में अव्यांश राज (3-बी), अद्रिजा रे (3-सी), स्वर्णश्री बेरा (5/सी), वैभव राज (5/ए), सत्यम कांत (10/बी), एनसीओ में आर्यन कुमार (1-सी), सोनमणि सोरेन (1-बी), अनन्या कुमारी (1-बी), अनायशा भट्टाचार्य (1-बी), अथर्व सोनी (1-ए), माहिरा मोदस्सर (2-बी), वेदांत राज (2-बी), शिवराज सहाय(10/सी), एम.डी.अयान शमशी(10/सी) को पुरस्कार मिला है. एनएसओ में फ़रिया रहमान (1-ए), सोनमणि सोरेन (1-बी), सामिया (2-सी), वेदांत राज (2-बी), स्वराली सिंह (4-बी), आईएमओ में अरहान अहमद (2-सी), डेनियल अहमद (11/सी), आईएसओ में इक़रा क़मर (3-सी), आरुषि कुमारी (3-सी), अर्णव चतुवेर्दी (3-ए), आईईओ में जेशाल पटेल, स्वराली, स्वर्णश्री, बेरा (5/सी), मोहम्मद हमजा अंसारी(6/सी), अंकित कुमार (7/बी), अभिषेक(10/C), आदित्य सिंह (11/ए), एनएसओ में बलिवदा नम्रता पटनायक, रौनक मैती (5/बी), वैभव राज (5/ए), आशी केजरीवाल (6/ए), आदित्य कुमार (6/ए), ऋषिका रोशन(6/ए), उत्कर्ष कुमार (6/ए), इयान प्रदीप सैमुअल(7/बी), सारंग अन्वित (7/सी), दीपेश चावला (8/ए), आरुष प्रकाश(9/बी), जिबेश गोराई(10/बी), सत्यम चौहान (10/बी), शामिया इमरान (10/बी), स्नेहा शर्मा(10/बी), पीयूष चावला(10/बी), शाज़िया मोकर्रम(10/बी), तनिष्क यश (10/बी), आईएमओ में आयुष आनंद, हर्षिता सिन्हा, ऋत्विक कुमार, कृषु राज, स्वराली सिंह, श्रीहान चटर्जी, गीतांजलि ओझा (5/बी), ऋषिका रोशन(6/ए), सारंग अन्वित(7/सी), नंदिता कुशवाह(8/बी), रितिका कुमारी(9/सी), तनिष्क (9/सी) शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version