खुद को साबित करने के लिए सहिया दीदी को देनी होगी दक्षता परीक्षा
एनआइओएस लेगी परीक्षा, सफल होने के लिए तीन मौके
बोकारो. बोकारो जिला में स्वास्थ्य विभाग के तहत शहरी क्षेत्र में काम करने वाली 241 सहिया दीदी को काम की दक्षता को प्रमाणित करने के लिए अब दक्षता परीक्षा पास करनी होगी. इसके लिए तीन मौके मिलेंगे. तीनों मौका चूकने पर विभाग सहिया दीदी के कार्य के बारे में पुनर्विचार करेगी. दक्षता परीक्षा के लिए सेक्टर छह स्थित वेदांता केयर फील्ड अस्पताल में एनएचयूएम की ओर से निबंधन किया जा रहा है. निबंधन एनयूएचएम के अर्बन डीडीएम मो शब्बीर कर रहे हैं. दक्षता परीक्षा जून तक एनआइओएस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्कूल) की ओर से ली जायेगी. सहिया दीदी को परीक्षा पास करने के लिए तीन मौके विभाग की ओर से दिये जायेंगे. किसी एक मौके में अपने कार्य से जुड़ी जानकारी एनआइओएस के साथ लिखित रूप में साझा करनी होगी. इसके बाद दक्षता परीक्षा परिणाम के तहत सहिया दीदी को परिणाम से अवगत कराया जायेगा. फिलहाल तीन चरणों में 1420 ग्रामीण सहिया दीदी ने दक्षता परीक्षा पास की है. इसके बाद विभाग की ओर से शहरी सहिया की दक्षता परीक्षा लेने की तैयारी हो रही है. यह एक विभागीय प्रक्रिया दक्षता परीक्षा में सहिया के कार्य से जुड़ी जानकारी देनी होगी. तीन मौके दिये जा रहे है. जो काफी है. अब तक सभी ने दक्षता को प्रमाणित किया है. यह एक विभागीय प्रक्रिया है. डॉ दिनेश कुमार, सिविल सर्जन, बोकारो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है