31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तंबाकू सेवन से शरीर को गंभीर हानि : सीएस

सिविल सर्जन कार्यालय में मना विश्व तंबाकू निषेध दिवस, तंबाकू का सेवन नहीं करने की दिलायी गयी शपथ

बोकारो. जिला तंबाकू नियंत्रण समिति की ओर से सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस शुक्रवार को मनाया गया. सीएस कार्यालय में सीएस डॉ दिनेश कुमार, सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार, एनसीडी नोडल डॉ सुधा सिंह, आरसीएचओ डॉ सेलिना टुडू, डॉ राजश्री रानी सिंह, डॉ प्रशांत कुमार मिश्र, डॉ विकास कुमार ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को शपथ दिलायी. सीएस डॉ दिनेश ने कहा कि तंबाकू सेवन से शरीर को गंभीर हानि है. इसके सेवन से हम धीरे-धीरे मौत के आगोश में जाते हैं. परिवार बर्बाद होता है. दुनिया में लगभग 60 लाख लोगों की मौत तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले बीमारियों से होती है. हमें जागरूकता फैला कर लोगों को बचाने की जरूरत है. इसमें स्वास्थ्य विभाग की भूमिका अहम है. डॉ दिनेश ने कहा कि झारखंड में हर दिन 146 बच्चे पहली बार तंबाकू का सेवन करना शुरू करते है. ये बच्चे 13 से 15 आयु वर्ग के होते है. इन्हें बचाना हम सभी का दायित्व है. झारखंड में लगभग 88 लाख लोग तंबाकू का प्रयोग किसी न किसी रूप में करते है. इसमें हर वर्ष लगभग 35,000 लोग तंबाकू से होने वाले जनित रोगों की वजह से मौत के शिकार हो जा रहे हैं. खुद तंबाकू के उपयोग से बचे साथ ही अपने आसपास के लोगों को दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करें.

एनसीडी नोडल पदाधिकारी डॉ सुधा सिंह ने धूम्रपान से बचाने के उपाय पर चर्चा की. जिला परामर्शी असलम ने कहा कि बोकारो जिला में लगातार धूम्रपान छोड़नेवाले युवाओं की संख्या बढ़ रही है. दुष्प्रभाव पर जागरूकता लाने में मीडिया का बड़ा सहयोग है. इससे पूर्व सीएस डॉ कुमार ने जागरूकता रैली को सीएस कार्यालय से रवाना किया. मौके पर डीपीएम प्रदीप कुमार सिन्हा, डीडीएम कंचन कुमारी, डीएएम अमित कुमार, एपीडेमोलॉजिस्ट पवन कुमार श्रीवास्तव, जिला परामर्शी असलम, सहायक आरती कुमारी मिश्रा, छोटेलाल दास सहित अन्य मौजूद थे.

निजी अस्पतालों में मना विश्व धूम्रपान दिवस :

बोकारो के निजी अस्पतालों में भी विश्व धूम्रपान दिवस मनाया गया. चास के केएम मेमोरियल अस्पताल में डॉ विकास पांडेय, मुस्कान अस्पताल चास में डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ इरफान अंसारी, डॉ शहनवाज अनवर, सिटी केयर अस्पताल चास में ब्रजेश कुमार, को-ऑपरेटिव कॉलोनी में कृष्णा नर्सिंग होम डॉ आरके पाठक व जितेंद्र कुमार, आशादीप मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल कुमार प्रभात रंजन, रानी अस्पताल में डॉ रवि शेखर व प्रदीप कुमार, एपेक्स अस्पताल में अमित कुमार सिंह ने मरीजों को धूम्रपान से होनेवाले नुकसान के बारे में बताया. कहा कि तंबाकू ना केवल हमारे फेफड़े को खराब करता है, बल्कि कई तरह के कैंसर की बीमारी का शिकार भी बनाता है. स्वास्थ्य ही नहीं समाज के लिए हानिकारक है. कहा कि फेफड़ा, मुंह, आंत सहित अन्य तरह के कैंसर के चपेट में व्यक्ति आ जाता है. धूम्रपान भी क्रोनिक प्रतिरोधी फुफ्फुसीय रोग (सीओपीडी) का कारण बनता है. इसमें फेफड़ों में मवाद से भरे बलगम बनते है. जो घातक खांसी को जन्म देती है. सांस लेने में काफी कठिनाई होती है. छोटे बच्चों के सामने धूम्रपान करने पर बच्चों में अस्थमा, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, कान में संक्रमण, खांसी-जुकाम, लगातार श्वसन संक्रमण का खतरा बना रहता है. महिला में गर्भपात, समय से पहले बच्चे का जन्म, नवजात कम वजन, शिशु मृत्यु सिंड्रोम जैसी बीमारी पैदा हो सकती है. मौके पर चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें