तंबाकू का सेवन हमारे जीवन के लिए घातक

बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा में जागरूकता कार्यक्रम

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 12:41 AM

प्रतिनिधि, चंद्रपुरा.

बिरसा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चंद्रपुरा में गुरुवार को तंबाकू के सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारियों को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग, बोकारो के काउंसलर (टीसीसी) छोटेलाल दास ने विद्यार्थियों को तंबाकू से होने वाले हानिकारक तथ्यों के बारे स्लाइड के माध्यम से विस्तार से बताया. कहा कि तंबाकू का सेवन हमारे जीवन के लिए घातक है और इसके सेवन से हमारा बचपन तो बिगड़ा ही है. इसकी लत ने कई युवाओं का भविष्य भी खराब किया है. उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर जैसी बीमारियों होती हैं. उन्होंने स्लाइड के माध्यम से टाटा कैंसर मेमोरियल अस्पताल में वर्तमान में पाये गये मरीजों की तस्वीरों के माध्यम से भी बच्चों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. सदर अस्पताल से श्री दास के साथ आये सहयोगी दंत सहायक विक्की कुमार ने भी कई तरह की जानकारी विद्यार्थियों को दी़. कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के बीच प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सही उत्तर देकर उपहार स्वरूप टी-शर्ट प्राप्त किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की सहभागिता रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version