आज तीन फीडरों से विद्युत आपूर्ति सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक रहेगी बंद

कई इलाकों होंगे प्रभावित, आइटीआइ मोड़ के पास रोड चौड़ीकरण के कारण 11 केवी लाइन शिफ्टिंग व पेड़ की कटाई होगी

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 12:36 AM

बोकारो. बोकारो विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, चास अंतर्गत 27 जून को 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र चास के 11 केवी गुरुद्वारा फीडर, 11 केवी पिंड्राजोरा फीडर व 33 केवी चौरा फीडर में विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेंगे. ये जानकारी बुधवार को जेइ श्रीराम शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि आइटीआइ मोड़ के पास रोड चौड़ीकरण के कारण 11 केवी लाइन शिफ्टिंग व पेड़ की कटाई आदि के कारण इन सभी फीडरों से विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा. उन्होंने बताया कि विद्युत आपूर्ति बंद रहने से बाजार समिति, गुरुद्वारा कॉलोनी, जोधाडीह मोड़, सोलागीडीह, तलगड़िया मोड़, विस्थापित चौक, न्यू कॉलोनी, भलसुधा, मिल्लत नगर, शिव शक्ति कॉलोनी, बिहार कॉलोनी, शिवपुरी कॉलोनी, विद्यापति नगर, पत्थर कट्टा, एसएस कॉलोनी, शांति नगर, चुना भट्ठा, पिंदरगरिया, कंदरा, सियारदा, पारटांड़, लबुडीह, दोदाहाट, घास जेल, चास हॉस्पिटल, सिविल कोर्ट, सीआरपीएफ कैंप, एसडीओ ऑफिस, चौरा बस्ती, अमृत पार्क, चास नगर निगम, कमलडीह हॉस्पिटल, ढेयाटांड, बहादुरपुर, बांधगोरा, नारायणपुर, बरटांड़, कडुआ गोडा, सोनाबाद, जाला घटियारी आदि क्षेत्र प्रभावित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version