आज स्वयंसेवकों को बौद्धिक देंगे मोहन भागवत
हिंदू सम्राज्य दिवस व शिवाजी विषय पर होगा संबोधन, सेक्टर 03 में चल रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता विकास
बोकारो. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 20 जून को स्वयंसेवकों को बौद्धिक देंगे. कार्यक्रम शाम आठ बजे से शुरू होगा, हालांकि, स्वयंसेवक शाम सात बजे ही स्थान ग्रहण करेंगे. वहीं बौद्धिक कार्यक्रम में विचार परिवार समेत 300 आगंतुक शामिल होंगे. जानकारी के अनुसार मोहन भागवत हिंदू साम्राज्य स्थापना दिवस व महान योद्धा सह रणनीतिकार शिवाजी महाराज विषय पर संबोधन देंगे. बताते चलें कि सेक्टर तीन स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम चल रहा है.
देश की प्रगति में सभी का योगदान आवश्यक
: इससे पहले बुधवार को मोहन भागवत ने द्वितीय वर्ग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे स्वयंसेवकों को बौद्धिक दिया. जानकारी के अनुसार श्री भागवत ने कहा कि देश की प्रगति किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है, बल्कि इसमें सभी का योगदान आवश्यक है. हमारा आचरण अनुकरणीय हो और हम नि:स्वार्थ तथा समर्पित भाव से काम करें. मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाने में हर एक को योगदान देना होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का लक्ष्य समाज को सबल बनाते हुए राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाना है. इसके लिए समाज के सभी वर्ग का समान रूप से उत्थान आवश्यक है.बताते चलें कि उत्तर पूर्व (झारखंड व बिहार) क्षेत्र के स्वयंसेवकों के लिए 20 दिनों का यह वर्ग सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित हुआ. इसी वर्ग में ही झारखंड के स्वयंसेवकों के लिए संघ शिक्षा वर्ग 11 जून से शुरू हुआ है. दोनों प्रशिक्षण वर्गों का एक साथ समापन 26 जून की शाम को होगा. 27 जून की सुबह दीक्षा समारोह के बाद सभी स्वयंसेवक घर लौटेंगे. इससे पहले बोकारो में इस तरह का आयोजन 2012-13 में आयोजित किया गया था. संघ शिक्षा वर्ग के प्रशिक्षण में झारखंड के लगभग 350 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं. वहीं, कार्यकर्ता विकास वर्ग-एक मे झारखंड, उत्तर व दक्षिण बिहार प्रांत से 150 के लगभग स्वयंसेवक शामिल हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है