छात्र-छात्राओं ने ली नशा मुक्त समाज निर्माण की शपथ

केबी कॉलेज बेरमो में नशीली दवा के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के विरोध अंतर्राष्ट्रीय दिवस मना

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 12:46 AM

कथारा.

केबी कॉलेज बेरमो के जंतु विभाग सभागार में एनएसएस इकाई एवं आईक्यूएसी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया. अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने छात्र-छात्राओं को नशा मुक्त समाज निर्माण की शपथ दिलायी. प्रो इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि जागरूकता से समाज को नशे मुक्त बनाया जा सकता है. आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार राय महतो ने छात्र-छात्राओं से एंटी ड्रग्स स्क्वाड टीम बनाने के लिए विभागवार नाम की मांग की, जो नशा मुक्त भारत पखवारा में अपनी भूमिका निभायेंगे. एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने ऑनलाइन इ-प्रतिज्ञा लेने की विधि की जानकारी दी. कॉलेज के छात्र-छात्राएं नशीली दवाओं के दुरुपयोग को समाप्त करने के उद्देश्य से इ-प्रतिज्ञा लेंगे और अपना प्रमाण पत्र भी डाउनलोड करेंगे. कार्यक्रम के पश्चात कॉलेज में एंटी ड्रग्स स्क्वाड का गठन कर दिया गया, जिसके सदस्य छात्र-छात्राएं मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने के लिए अपनी अहम भूमिका निभायेंगे. इस अवसर पर प्रो अमित कुमार रवि, डॉ व्यास कुमार, प्रो पीपी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, रवींद्र कुमार दास, हरीश नाग, नंदलाल राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version