मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने की ली शपथ
मतदान करने और दूसरों को प्रेरित करने की ली शपथ
कथारा. प्रभात खबर की ओर से वोट करें, देश गढ़ें अभियान के तहत मंगलवार को डीएवी स्कूल कथारा में कार्यक्रम किया गया. मौके पर प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने मतदान करने और दूसरों को जागरूक करने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने कहा कि ईमानदार और योग्य प्रत्याशी जीते, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान जरूरी है. मौके पर जितेंद्र दूबे, टीएम पाठक, आरएस मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह, जयपाल साव, अमित पांडेय, राकेश रंजन, चिंटू सिंह, शिवप्रकाश, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे. वोट देना अधिकार है. मतदान में उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए. सोच-समझ कर योग्य को ही अपना कीमती वोट दें.
विपिन राय, प्राचार्यलोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं की सहभागिता जरूरी है. तभी लोकतंत्र मजबूत होगा और देश विकास की राह पर बढ़ेगा.
स्वच्छ एवं ईमानदार व्यक्ति जीत कर संसद जाये और जनता के हित के लिए कार्य करे, इसके लिए हर किसी को मतदान करना चाहिए.
पीएन चौधरी, शिक्षक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है