चंद्रपुरा. डीवीसी जमा दो विद्यालय, चंद्रपुरा में रविवार को पूर्व शिक्षक यूएन पांडेय की याद में उनके पुत्र पंकज कुमार पांडेय श्रेयस्कर (आइएएस) ने जैक 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहे स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित किया. श्री श्रेयस्कर कार्यान्वयन मंत्रालय नयी दिल्ली में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण कर अच्छा इंसान बनना जरूरी है. इसी में उनकी सफलता छीपी है. ज्ञान अर्जन की दृष्टि बड़ी होनी चाहिए. श्री श्रेयस्कर की पत्नी चंदा शुक्ला यूडीआइएन इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टड चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया में डायरेक्टर हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कि अपनी प्रतिभा को निखारें, ताकि कामयाबी मिले सके. समारोह को संबोधित करते हुए लोकपाल, मनरेगा, यूपी में पदस्थापित भाई तेजेस्कर पांडेय ने कहा कि संस्कार निर्माण से सशक्त समाज का निर्माण होता है और संस्कार निर्माण में शिक्षा की अहम भूमिका होती है. आरटीआइ में पदस्थापित आजेस्कर पांडेय व बहन शिवानी रंजन सहित महाप्रबंधक अभिजित घोष ने भी संबोधित किया. श्री श्रेयस्कर ने 12वीं कॉमर्स की टॉपर मनीषा कुमारी व दसवीं के टॉपर देबु गोरांई को सम्मानित किया. मौके पर प्रदीप सिन्हा, रवींद्र कुमार, आरके चौधरी, परवींद कुमार, मनोरमा सिंह, नेमधारी महतो, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, सीमा महतो, आर रामचंद्र, आस नारायण ठाकुर, अमरेंद्र कुमार, जीसी मंडल आदि थे. समारोह का संचालन बी महतो व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य अमुल सिंह सरदार ने किया. श्री श्रेयस्कर ने स्कूल की लाइब्रेरी के लिए अपनी लिखी पुस्तक एटूजेड दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है