प्रतिनिधि, फुसरो.
करगिल विजय दिवस पर फुसरो बाजार के भुनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप से भाजयुमो प्रदेश कमेटी के निर्देश पर बोकारो जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार की शाम को मशाल जुलूस निकाला गया, जो फुसरो बाजार, बैंक मोड़ फुसरो, शहीद निर्मल महतो चौक होते हुए बेरमो प्रखंड कार्यालय स्थित शहीद स्मारक स्थल पहुंचा. इस दौरान जुलूस में शामिल लोग ने ‘भारत माता की जय, वीर शहीद अमर रहे, वंदे मातरम…’ आदि नारे लगा रहे थे. इसके पश्चात लोगों ने कारगिल के शहीदों को स्मारक स्थल पर पुष्प चढ़ा कर एवं दीप जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, जिलाध्यक्ष बिनोद कुमार एवं भाजपा जिला अध्यक्ष जयदेव राय ने कहा कि देश के जवानों ने कुर्बानियां दी तो कारगिल की लड़ाई में जीत हासिल हुई. कई प्रदेश के जवानों ने भी इस जंग में बलिदान दिये. बेरमो प्रमुख सह महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष गिरिजा देवी, पार्टी उपाध्यक्ष अर्चना सिंह व युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुमित सिंह ने देश के अमर सपूतों को याद करते हुए कहा कि हमें शहीदों की शहादत को याद करते हुए अपने क्षेत्र में राष्ट्र हित के कार्य करते रहना चाहिए, ताकि हमारा देश एक सशक्त शक्ति के रूप में विश्व जगत को मार्गदर्शन देता रहे. मौके पर जिला मंत्री कुलदीप महथा, उपाध्यक्ष राजेश दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, डॉ प्रह्लाद बरनवाल, मधुसूदन प्रसाद सिंह, ईश्वरचंद प्रजापति, विकास सिंह, धीरज पांडेय, नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी, रमेश स्वर्णकार, अनिल गुप्ता, विक्की राय, उमेश ठाकुर, विवेश सिंह, यीशु सिन्हा, सूरज सिंह, मनोज चंद्रवंशी, लालमोहन महतो, प्रदीप साहू, निशांत अनमोल, गीता चौधरी, शिवपूजन चौहान, भरत वर्मा, चंदन राम, मनोज गोयल, पंकज पांडेय, नवीन पांडेय, श्रीकांत सिंह यादव, विनय सिंह, लालमोहन महतो, सीताराम रजक आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है