18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में भी बनेगा टाउन हॉल, किया गया शिलान्यास

बोकारो में भी टाउन हॉल बनेगा. बुधवार को डीसी आवास के सामने टाउन हॉल निर्माण का शिलान्यास किया गया. 24.46 करोड़ की लागत से 6312.01 वर्ग मीटर में बनने वाले टाउन हॉल में 2200 लोगों की बैठने की क्षमता होगी.

Bokaro News: बोकारो में भी टाउन हॉल बनेगा. बुधवार को डीसी आवास के सामने टाउन हॉल निर्माण का शिलान्यास किया गया. धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह, बोकारो विधायक बिरंची नारायण, डीडीसी कीर्तिश्री जी ने टाउन हॉल की आधारशिला रखी. 24.46 करोड़ की लागत से 6312.01 वर्ग मीटर में बनने वाले टाउन हॉल में 2200 लोगों की बैठने की क्षमता होगी. मालमू हो कि 25 जून 2019 को भवन निर्माण विभाग के सचिव को पत्र लिखकर 1500 सीट वाला टाउन हॉल बनाने की मांग की गयी थी. इसके बाद 11 जुलाई 2019 को सचिव ने जमीन चिह्नित करने की बात कही थी.

… ताकि आम लोग कर सकें इस्तेमाल

इसके जवाब में तत्कालीन डीसी ने बताया कि 18 जुलाई को जमीन चिह्नित कर ली गयी है. डीसी आवास के बगल की भूमि के लिए नक्शा भी बनाया गया था. 01 अप्रैल 2022 को पूर्ण सहमति बनी. सांसद श्री सिंह ने कहा कि हर जिला में टाउन हॉल है. अब बोकारो में भी लोगों को सुविधा मिलेगी. टाउन हॉल के इस्तेमाल के लिए शुल्क निर्धारण बोकारो के अनुरूप ही हो, ताकि आम आदमी भी नि:संकोच इसका इस्तेमाल कर सके. कहा कि बोकारो को विगत दिनों में मेडिकल कॉलेज, हवाई अड्डा समेत कई योजनाओं की सौगात मिली है. बोकारो जिला की गिनती राज्य के अग्रणी जिला में होगा.

Also Read: Health Tips: झारखंड में बदलते मौसम में लोग हो रहे बीमार, सेहत का रखें ऐसे ख्याल
टाउन हॉल सपना पूरा होने जैसा

विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि टाउन हॉल की मांग जिला बनने के समय से हो रही है. विगत कई साल से इसके निर्माण के लिए प्रयासरत था. पूर्व से लेकर अब तक जिला प्रशासन का सहयोग इस दिशा में मिला है. उम्मीद है समय पर इसका निर्माण होगा. कहा कि टाउन हॉल के निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. बोकारो के विकास के लिए हर समय सचेत हूं.

जुडको करा रहा है निर्माण

टाउन हॉल का निर्माण जुडको की ओर से किया जायेगा. टाउन हॉल में एक मल्टीपर्पस हॉल होगा, जिसमें 1200 लोग बैठ सकेंगे. इसके अलावा एक ओपेन स्पेस मल्टीपर्पस एक्टिविटी सेंटर होगा, इसमें 1000 लोग शामिल हो सकेंगे. वहीं 50 लोगों के लिए वीआइपी मीटिंग लॉज भी होगा. क्षमता के अनुरूप पार्किंग स्थल होगा.

किस काम के लिए कितने खर्च होंगे

सिविल काम के लिए 14,74,62,567 रुपये, इलेक्ट्रिकल के लिए 94,74,395 रुपये, प्लंबर के लिए 38,60,154 रुपये, फायर फाइटिंग के लिए 72,83,778, सीसीटीवी के लिए 26,83,235, ऑडियो-विजुअल सिस्टम व संबंधित काम के लिए 85,53,671 रुपये, स्टेज लाइटिंग व फर्निशिंग के लिए 84,59,005 रुपये, सोलर एनर्जी के लिए 71,00,744 रुपये, बाहरी वातावरण के लिए 48,69,546 व लिफ्ट के लिए 23,83,600 रुपये खर्च होंगे. एचवीएसी काम में 2,40,43,334 रुपये खर्च होंगे. वहीं अन्य काम पर 24,67,872 रुपये खर्च होंगे. टाउन हॉल बनाने में 24,46,95,382.14 रुपये खर्च होंगे.

ये थे उपस्थित

मौके पर चास नगर निगम के अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, भाजपा जिला महामंत्री संजय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष लीला देवी, कमलेश राय, महेंद्र राय, माथुर मंडल, केके बोराल, त्रिलोकी सिंह, मृगेंद्र प्रताप सिंह, विद्यासागर सिंह, सचिन सिंह, सपन दत्ता, गोलू उपाध्याय, राजद के जिलाध्यक्ष बुद्धनारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें