रामनवमी को लेकर 17 अप्रैल को बदली रहेगी बोकारो व चास की ट्रैफिक व्यवस्था

अपराह्न दो बजे से रात 10 बजे तक होगा बदलाव

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 11:28 PM

बोकारो. रामनवमी पर्व को लेकर 17 अप्रैल को चास में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. बुधवार को अपराह्न दो बजे से रात 10 बजे तक ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. इसमे कई रूटों पर वाहनों के परिचालन में पाबंदी लागू की गयी है. पर्व में जुलूस निकाले जाने की परंपरा है. इसमें काफी संख्या में भीड़ होने की संभावना रहती है. इसे लेकर यातायात को सुव्यवस्थित रखने व विधि- व्यवस्था के मद्देनजर निम्न व्यवस्था की गयी है. संबंधित थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में वाहनों को निर्धारित समय व स्थल पर रोकने का आदेश यातायात विभाग की ओर से दिया गया है.

रूट चार्ट देखकर घरों से निकले

पेटरवार की ओर से उकरीद मोड़ की ओर आनेवाले भारी वाहन को जरीडीह टोल के पास रोकी जायेगा.

पुरुलिया की ओर से आइटीआइ मोड़ की आने वाले भारी वाहन को पिंड्राजोरा चेक पोस्ट व आइटीआइ मोड़ पर रोका जायेगा.

चंदनकियारी की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहन को भवानीपुर साइड के पास रोकी जायेगा.

धनबाद की ओर से जोधाडीह मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहन को तेलमच्चो टोल के पास रोका जायेगा.

इलेक्ट्रोस्टील की ओर से आनेवाले भारी वाहनों को तलगड़िया मोड़ पर रोका जायेगा.

बालीडीह की तरफ से उकरीद मोड़ की ओर आने वाले चार पहिया व तीन पहिया वाहन का परिचालन बायीं तरफ वर्जित

सभी चार पहिया व तीन पहिया वाहन का परिचालन स्टेशन मोड़ से उकरीद मोड़ तक दाहिने तरफ से होगा.

नयामोड़ से उकरीद मोड़ : सभी प्रकार के वाहन परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से पुलिस लाइन से होते हुए उकरीद मोड़ जायेंगे.

माराफारी से नयामोड़ : भारी वाहन का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. भारी वाहन को रेलवे पुल के पास रोकी जायेगा.

नयामोड़ से उकरीद मोड़ वाले गले मार्ग पर जुलूस के समय बस का परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.

चास की ओर से आने वाले व उकरीद मोड़ जाने वाली सभी प्रकार के वाहन का परिचालन सेक्टर-12 मोड़ से बांए पुलिस लाइन होते हुए हाइवे से उकरीद मोड़ जायेंगे.

सेक्टर-11 की ओर से हवाई अड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन का परिचालन पत्थरकट्टा चौक से दाहिने गांधी चौक होते हुए होगा.

राजेंद्र चौक से राम मंदिर चौक की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन जुलूस के समय वर्जित रहेगा. उकरीद मोड़ बैरिकेडिंग कर पूर्णतः बंद रहेगा.

Next Article

Exit mobile version