BOKARO NEWS : विसर्जन को लेकर मेन रोड के कार्य को पूरा कर आवागमन किया चालू
BOKARO NEWS : दुर्गा पूजा को लेकर कंपनी ने एसटीपी का कार्य बंद कर मेन रोड की मरम्मत कर चालू करा दिया
BOKARO NEWS : दुर्गा पूजा को लेकर कंपनी ने एसटीपी का कार्य बंद कर मेन रोड की मरम्मत कर चालू करा दिया बुधवार को प्रभात खबर में ‘पूरा नहीं हो पाया मेन रोड में एसटीपी का कार्य, पंडाल आनेवाले लोगों को होगी परेशानी, परंपरागत मार्ग से नहीं निकल पायेगा विर्सजन जुलूस’ शीर्षक से छपी खबर को भरतजी पटेल के प्रोपराईटर भवेश द्विवेदी ने गंभीरता से लिया. उन्होंने कार्य करनेवाले संवेदक जितेंद्र यादव, कंपनी के इंजीनियर संतोष कुमार, सुपरवाइजर राजेश सिंह को निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा तक हॉस्पिटल एवं डिग्री कॉलेज के समीप चल रहे एसटीपी के कार्य को बंद कर मेन रोड की अस्थायी तरीके से मरम्मत कर दुर्गा पूजा के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही एवं विसर्जन के लिए आरंभ कर दिया जाए. कंपनी के निर्देश पर आनन फानन में कार्य को बंद कर, अस्थायी तरीके से मेन रोड की मरम्मत करवाकर एवं डेंजर जोन का फीता लगवाकर रोड को शाम तक चालू कर दिया. उपरोक्त रोड चालू हो जाने से लोगों एवं कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली है. कार्य को पूरा करने के दौरान बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर शैलैंद्र कुमार सिंह ने भी कार्य का जायजा लिया. उक्त रोड को चालू करने को लेकर बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार एवं थाना के इंस्पेक्टर ने भी डीवीसी के एचओपी को पत्र लिखा था. दूसरी ओर डीवीसी के स्थानीय एचओपी के निर्देश पर लेबर क्वार्टर सहित आसपास की कॉलोनियों में दुर्गा पूजा तक बिजली कटौती को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. इधर बोकारो जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भरत यादव ने भी बुधवार को अपने निजी मद से बोकारो थर्मल मार्केट एटीएम से लेकर हनुमान मंदिर होकर बोकारो क्लब दुर्गा पूजा पंडाल तक जानेवाले सड़क के गड्रढों को स्टोन डस्ट से भरवाकर लेवलिंग करवाने का कार्य सच्चिदानंद यादव की देखरेख में कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है