Bokaro News : बीएसएल में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम पर प्रशिक्षण शुरू

Bokaro News : बीएसएल में कार्यान्वयन के आधार पर अन्य इकाइयों में लागू करने का निर्णय होगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:23 AM
an image

Bokaro News : बुधवार को बीएसएल के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के मेन ऑडिटोरियम में भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) द्वारा विकसित ग्रीनको रेटिंग सिस्टम पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कार्यकारी निदेशक प्रभारी व अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी ने की. मौके पर अधिशासी निदेशक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, बीजीएच के प्रभारी डॉ बीबी करुणामय, भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ ) के सी शिवानंद, विवेक कुमार सिंह व रवि कुमार के साथ मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष व वरीय अधिशासी उपस्थित थे. महाप्रबंधक (ईसीएस) एनपी श्रीवास्तव, ने सभी लोगों का स्वागत किया. नितेश रंजन, सहायक महाप्रबंधक (ईसीएस) ने बोकारो स्टील में अपनायी गयी प्रक्रियाओं पर एक प्रस्तुतीकरण किया गया. भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) के ग्रीनको टीम द्वारा भी एक प्रस्तुतीकरण किया गया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्रॉस फंक्शनल टीमों का गठन किया गया है, जो मिलकर ग्रीनको रेटिंग प्रणाली के लागू करने के बारे में काम करेगी. कार्यक्रम का आयोजन बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग के विभागाध्यक्ष एके सिन्हा के मार्गदर्शन में किया गया. संचालन बिज़नेस एक्सीलेंस विभाग की वरीय प्रबंधक देव्यानी चक्रवर्ती ने किया. समापन अनुपमा तिवारी, महाप्रबंधक (बिज़नेस एक्सीलेंस) के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट को सेल की पहली इकाई के रूप में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए चुना गया है. बीएसएल में इसके परिचालन और कार्यान्वयन के आधार पर इस सिस्टम को सेल के अन्य इकाइयों में लागू करने का निर्णय लिया जायेगा. वर्तमान में 1000 से अधिक इकाइयां अपनी वृद्धि के लिए ग्रीनको रेटिंग को लागू करने पर काम कर रही हैं. ग्रीनको को अपनाने के बाद कंपनियों को 3500 करोड़ रुपये की वार्षिक बचत हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version