Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल 05 जीएम समेत 19 अधिकारियों का ट्रांसफर गुरुवार को किया गया. जीएम रॉ मटेरियल बृजेश कुमार अब पीपीसी एंड एससी में कामकाज संभालेंगे. जीएम टीई-पीएच तसनीम सलाम का ट्रांसफर सीइडी वर्क्स में किया गया है. इसी तरह जीएम मुकेश कुमार सिंह अब स्टील मेल्टिंग शॉप-2 एंड सीसीएस से आरएमपी में दायित्व संभालेंगे. जीएम आरपीसी संदीप स्टेफेन लाल को नयी जिम्मेदारी आरइडी में दी गयी है. जीएम विनय कुमार सिंह टीए-हॉर्टिकल्चर-जेएनबी से अब एसआइजीएस में जिम्मेदारी लेंगे. डीजीएम इएमडी अलोक कुमार को एलएंडए, डीजीएम एमएम-पर्चेस अनुज सिंह बिसेन को प्रोजेक्ट, डीजीएम अनुराग शर्मा को सीसी-नॉन वर्क्स से सीसी-डब्ल्यू का दायित्व दिया गया है. डीजीएम प्रमोद शंकर सिंह को टीई-सिविल से टीए हार्टिकल्चर भेजा गया है. एजीएम अमित कुमार ओझा का हॉट स्ट्रिप मिल से सीआरएम-3, एजीएम अनुराग मिश्र का प्रोजेक्ट से डायरेक्टर इंचार्ज सचिवालय, एजीएम अंकित कुमार का तबादला इसीएस से एसएमएस-1 किया गया है. एजीएम अमित कुमार ओझा का हॉट स्ट्रिप मिल से सीआरएम-3, एजीएम अनुराग मिश्र का प्रोजेक्ट से डायरेक्टर इंचार्ज सचिवालय, एजीएम अंकित कुमार का तबादला इसीएस से एसएमएस-1 किया गया है. एजीएम जीवी राव अब पीपीसी एंड एसी से रॉ मटेरियल, एजीएम मंजरी श्रीवास्तव ईएल एंड टीसी से एचआर एलएंडडी, एजीएम प्रदीप कुमार साहू का सीआरएम-3 से एचएसएम में तबादला किया गया है. एजीएम एलएंडए शाशांक शेखर को टी-सेक्योरिटी बनाया गया. सीनियर मैनेजर इडी एचआर सचिवालय अभिषेक आदित्य को प्रोजेक्ट, सीनियर मैनेजर आरसीएल रविशंकर का एसएमएस-2 व सीसीएस, मैनेजर एविएशन अदिति सिंह का इलेक्ट्रिकल में ट्रांसफर किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है