Bokaro News : ट्रांसफार्मर जला, 12 पंचायतों में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप
Bokaro News : ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत कथारा गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित फिल्टर प्लांट से पेयजल की आपूर्ति बुधवार से ठप है.
गांधीनगर. ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बेरमो बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत कथारा गायत्री कॉलोनी के समीप स्थित फिल्टर प्लांट से पेयजल की आपूर्ति बुधवार से ठप है. इसके कारण बेरमो प्रखंड की बैदकारो पूर्वी, पश्चिमी, कुरपनिया, बेरमो पूर्वी, पश्चिमी, दक्षिणी, बोड़िया उत्तरी, पश्चिम जारंगडीह, उत्तरी, दक्षिणी गोविंदपुर ए व बी पंचायतों के लोगों को तीन दिनों से पानी मिल रहा है. लोग परेशान हैं. कई स्थानों में लोग इसी जलापूर्ति पर ही आश्रित हैं. पीएचइडी चास प्रमंडल के जेइ हिमांशु यादव ने कहा कि कथारा फिल्टर प्लांट में ट्रांसफार्मर जल गया है. विद्युत विभाग तेनुघाट के अभियंता से बात की गयी है. उन्होंने दो-तीन दिन में ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है