शॉर्ट-सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, लाखों की क्षति
शॉर्ट-सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, लाखों की क्षति
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र जीएम कार्यालय व एसबीआइ शाखा कथारा के निकट सोमवार को दिन लगभग तीन बजे शॉर्ट-सर्किट के कारण हुई अगलगी में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर और काफी मात्रा में रखा कीमती केबुल जल गया. लाखों रुपये क्षति होने का अनुमान है. ट्रांसफार्मर जलने से जीएम यूनिट, एसबीआइ शाखा एवं एग्जक्यूटिव हॉस्टल में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रांसफार्मर कमरे से धुआं निकलते देख कर लोगाें ने इसकी सूचना जीएम यूनिट बिजली विभाग को दी. इसके बाद क्षेत्रीय बिजली सबस्टेशन से बिजली आपूर्ति रोक दी गयी. विभाग की सूचना पर बोकारो थर्मल सीआइएसएफ टीम और झारखंड सरकार अग्निशमन विभाग के वाहन पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार, एसओ सेफ्टी सीबी तिवारी, एलबी सिंह, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा सहित कई अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना के आधे घंटे बाद डीजी सेट से एसबीआइ, जीएम यूनिट एवं एग्जक्यूटिव हॉस्टल में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. क्षेत्र के एसओ इएण्डएम ने बताया कि एक-दो दिनों के अंदर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है