BOKARO NEWS : पांच दिनों बाद डीवीसी पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग शुरू
BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग पांच दिन बाद शनिवार की शाम से शुरू हुई. मजदूरों द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर एक अक्टूबर से छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी थी.
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल के नूरी नगर स्थित डीवीसी के ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग पांच दिन बाद शनिवार की शाम से शुरू हुई. छाई का उठाव करने वाली कंपनी लॉर्ड्स, रिफेक्स और जेपीडब्ल्यू में कार्यरत 54 मजदूरों द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर एक अक्टूबर से छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी थी. शनिवार को बेरमो सीओ संजीत कुमार की अध्यक्षता में डीवीसी प्रबंधन और मजदूरों की ओर से जयराम महतो की मौजूदगी में सकारात्मक वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त किया गया. इसके बाद शाम छह बजे से छाई ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. इसके पूर्व शनिवार को दिन दस बजे प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, सिविल के अभियंता राहुल कुमार, सरफराज, पवन कुमार, सीआइएसएफ के निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, सअनि सुरेश यादव ऐश पौंड पहुंचे. सीआइएसएफ की मौजूदगी में डीवीसी के इंजीनियरों व अधिकारी ने हाइवा का कांटा करवाया. इसके बाद आंदोलनकारी मजदूर कांटा घर के सामने हाइवा के आगे जमीन पर बैठ गये और नारेबाजी की. मजदूरों की सूचना पर जिप सदस्य शहजादी बानो, आजाद समाज पार्टी के मंजूर आलम व अख्तर अंसारी पहुंचे. डीवीसी अधिकारियों और छाई का उठाव करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों से मजदूरों से वार्ता करने को कहा, परंतु बात नहीं बनी. बाद में मजदूरों के आग्रह पर जेएलकेएम नेता जयराम महतो दोपहर में समर्थकों के साथ पहुंचे. डीवीसी के एचआर मैनेजर सुनील कुमार से बात की, परंतु समाधान नहीं निकला. बाद में शाम को बेरमो सीओ संजीत कुमार की अध्यक्षता में डीवीसी के एडीएम बिल्डिंग में डीवीसी प्रबंधन और छाई का उठाव करने वाली कंपनी से वार्ता आयोजित की गयी. इसमें डीवीसी के जीएम ओएंडएम सुदीप्त भट्टाचार्य, प्रभारी डीजीएम रोहित कुमार, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, सिविल के अभियंता सरफराज, राहुल उरांव तथा मजदूरों की ओर से जयराम महतो, जिप सदस्य शहजादी बानो, मंजूर आलम, जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार महतो, टेकलाल महतो, डॉ दशरथ महतो, कपिल रजक, भानु महतो, भीम कुमार, शहादत हुसैन आदि शामिल हुए. डीवीसी के जीएम ओएंडएम ने सभी मांगों को पूरा करने को लेकर एक माह की मोहलत मांगी. इसके बाद आंदोलन समाप्त किया गया. सोमवार को डीवीसी प्रबंधन द्वारा वार्ता का मिनट्स बना कर मजदूरों के प्रतिनिधि को दिया जायेगा. आंदोलन कर रहे मजदूरों में से शहादत हुसैन, हयात अली, नारायण महतो, दिलीप कुमार राय, मनोज बेसरा, इकबाल अंसारी आदि का कहना था कि तीनों कंपनियों द्वारा मजदूरों का इपीएफ नहीं काटा जा रहा है. न्यूनतम मजदूरी का ही भुगतान बैंक एकाउंट के बजाय नकद किया जा रहा है. आई कार्ड, महीने में चार दिन अवकाश सहित वार्षिक बोनस दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है