पक्षियों को पानी पिलाने के लिए पेड़ों पर लगाये सकोरे

केबी कॉलेज बेरमो में एनएसएस इकाई का कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:38 PM

कथारा.

केबी कॉलेज बेरमो में गुरुवार को प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की देखरेख में एनएसएस इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पक्षियों को भीषण गर्मी से निजात के लिए कॉलेज कैंपस के पेड़ों पर एक दर्जन से अधिक मिट्टी के सकोरे एवं जलहरी लगाये. पक्षियों के लिए पानी के साथ-साथ एक-एक मुट्ठी अन्न के दाने भी प्रत्येक सकोरे में डाले गये. मौके पर एनएसएस विद्यार्थियों में प्रथम कुमार, शहजादी शहगुफा ने पोस्टर के माध्यम से तथा स्लोगन के माध्यम से दानिया फिरदौस निबंध द्वारा मिलन कुमार गुप्ता तथा ग्रेंड फीडर एवं वाटर फिल्टर के माध्यम से सुमित कुमार सिंह ने पंछियों के जीवन बचाव का संदेश दिया. कार्यक्रम में राजनंदिनी कुमारी, कुमकुम कुमारी,अंशु कुमार सिंह, करीना कुमारी, संजना कुमारी, सूरज देव साव, कोमल कुमारी, कशिश कुमारी, मो दिलबर, तस्लीम अख्तर, राहुल केवट, युवांशी कुमारी, तनीषा कुमारी, तनीषा प्रवीण, प्रज्ञा कुमारी, ट्विंकल कुमारी, रोशनी कुमारी, सोनिया कुमारी आदि का सक्रिय सराहनीय रहा. इस अवसर पर प्रोफेसर इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, जंतु शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुण कुमार राय महतो, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ राम प्रवेश प्रसाद सिंह, डॉ साजन भारती, प्रो संजय कुमार दास आदि मौजूद थे.

मारवाड़ी सम्मेलन ने राहगीरों के लिए खोली पनशाला -फुसरो.

बेरमो मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से नया रोड फुसरो में बुधवार को पनशाला खोली गयी. उद्घाटन सम्मेलन के वरीय सलाहकार ओम प्रकाश अग्रवाल, दिलीप गोयल आदि ने किया. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में प्यासे राहगीरों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है. उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए भी दाना और पानी की व्यवस्था लोग अपने घर के आसपास करें. मौके पर बेरमो शाखा के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार खेमका, उपाध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, सचिव नेमीचंद गोयल, कोषाध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल, सम्मेलन के सदस्य मनोज अग्रवाल, भोलू शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version