11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल, जंगल, जमीन का रक्षक हैं आदिवासी समाज

बोकारो में धूमधाम से मनाया गया आदिवासी दिवस, कुड़मी भाखी चारि आखड़ा ने निकाला जुलूस

बोकारो. विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये. जगह- जगह जुलूस व शोभायात्रा निकाली गयी. वक्ताओं ने कहा कि आदिवासी समाज देश की जल, जंगल, जमीन के सच्चे रक्षक हैं. प्रकृति व आदिवासी दोनों एक-दूसरे के पर्याय हैं. आदिवासियों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया गया. लाेगों ने आदिवासी पुरुषों के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया.

कुड़मालि भाखी चारि आखड़ा बोकारो ने आइटीआइ मोड़ चास से रामडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम तक जुलूस निकाला. स्टेडियम पहुंचकर जुलूस सभा में तब्दील गया. वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक एकजुटता के कारण कुड़मी समाज आगे बढ़ रहा है. एकता को बनाकर रखना है, तभी समाज को विकसित बनाया जा सकेगा. कहा कि सरकार को हर हाल में कुड़मी समाज को आदिवासी का दर्जा देना होगा. उपस्थित लोगों ने आदिवासी महापुरुषों के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इसके पूर्व आइटीआइ मोड़ स्थित स्वतंत्रता सेनानी शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. महिला-पुरुष पारंपरिक परिधान, विभिन्न वाद्ययंत्र व लगभग विलुप्त हो चुके जीविका संसाधनों के साथ जुलूस में शामिल होकर अपने हक-अधिकार की मांग की. झारखंडी लोकगीतों पर महिला-पुरुषों ने नृत्य किया. कुड़मी छात्रावास और मित्र सेवा दल संस्था की ओर से सेवा शिविर लगाकर जुलूस में शामिल लोगों के शरबत व जलपान की व्यवस्था की गयी. मौके पर आखड़ा के संयोजक महादेव डूंगरियार, कुड़मी छात्रावास के अध्यक्ष पार्वती चरण महतो, सचिव दयामय महतो, जिप सदस्य राजेश महतो, सुभाष महतो, राजकिशोर महतो, कालीचरण टिंडु़वार, रोशन महतो, ध्रुव टिंडु़वार, भूपेंद्र कटियार, लालू महतो, भुतेश्वर महतो ,जगन्नाथ महतो, मनोज महतो ,कुमोद महतो सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

आदिवासी हित में काम कर रही राज्य सरकार : योगेंद्र महतो

जुग जाहेर स्थान करमागोरा आरवीएस कॉलेज सेक्टर 12 के समीप झारखंड मुक्ति मोर्चा व जुग जाहेर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आदिवासी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड की सरकार आदिवासी हित में काम कर रही है. विश्व आदिवासी दिवस पर सभी को बधाई दी. जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि प्रकृति व आदिवासी दोनों एक-दूसरे के पर्याय है. जहां भी आदिवासी रहेंगे, वहां प्रकृति का संरक्षण होगा. इसलिए आदिवासी व आदिवासियत ही संसार को बचा सकता है. नगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि आदिवासी दिवस हम लोगों को प्रकृति के प्रति प्रेम करना सिखाता है. कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष कुमार आकाश टुडू ने स्वागत किया. मौके पर विजय रजवार, अशोक मुर्मू, प्रमोद तापड़िया, सुशांत मुंडा, मंटू चिश्ती, भागीरथ शर्मा, अनिल कुमार हेंब्रम, संजय रजवार, विमल कुमार टुडू, फैयाज अंसारी, रमेश हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें