Bokaro News : पुलवामा के शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

Bokaro News : जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी. कई जगह कैंडल मार्च निकाला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:15 AM
an image

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित झारखंड चौक में शुक्रवार की शाम को पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों और करमजीत सिंह बक्सी को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसके पूर्व पुलवामा के शहीद अमर रहे, भारत माता की जय, भगत सिंह अमर रहे जैसे नारे लगाये गये. दो मिनट का मौन भी रखा गया. मौके पर भागीरथ शर्मा, सुषमा कुमारी, सरजू रजक, मो वाजिद, विजय पटेल, गोविंद, हकीम, सुनील सिंह, दीपमाला कुजूर, गीता देवी,ज्योति देवी, अनिल पासवान, निधि देवी, दुलेश्वर प्रजापति सहित भाटिया एथलेटिक्स एकेडमी के एथलीट सहित अन्य लोग मौजूद थे. फुसरो. युवा व्यवसायी संघ फुसरो के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के अवंतीपुरा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हुए थे. मातृभूमि की सेवा में उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा. मौके पर राकेश मालाकार, संतोष भगत, गुड्डू जैन, रोहित मित्तल, भरत वर्मा, संतोष मित्तल, मिथिलेश जायसवाल, मो जावेद, भाजपा नेता भाई प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे. गोमिया. पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में गोमिया में शुक्रवार की शाम विद्यार्थियों द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. स्वांग वन बी से गोमिया चौक तक निकले इस कैंडल मार्च में शामिल विद्यार्थियों ने भारत माता की जय और शहीद अमर रहे के नारे लगाये. मौके पर सचिन कुमार जायसवाल, करण कुमार, श्रुति कुमारी, रिया, राहुल, भीम यादव, काजल, शक्ति, रोहित आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version