21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : कथारा क्षेत्र में त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक

BOKARO NEWS : सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक क्षेत्र के जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई.

कथारा. सीसीएल कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में बुधवार को त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक क्षेत्र के जीएम संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. उद्घाटन कोडरमा रीजन के डीजीएमएस एनपी देवरी, डीडीएमएस माइनिंग तेजावत नरेश, डीडीएमएस इलेक्ट्रिकल वीरेंद्र प्रताप, रांची मुख्यालय के आइएसओ मनीष मोहन, सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य लखनलाल महतो सहित क्षेत्रीय सेफ्टी बोर्ड सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया. क्षेत्रीय सेफ्टी पदाधिकारी आरके वर्णवाल ने सेफ्टी से संबंधित वार्षिक स्टेटस और वार्षिक उत्पादन लक्ष्य व अभी तक के उत्पादन की रिपोर्ट पेश की. सेफ्टी सदस्यों ने सुझाव में कहा कि क्षेत्र के कर्मियों का सेफ्टी दृष्टिकोण से वीटीसी समय-समय पर तो होता है, परंतु पीएमइ में क्षेत्र काफी पीछे है. जारंगडीह ओसी आने-जाने वाले हॉल रोड से होकर बाइक द्वारा कोयला की चोरी होती है, जिससे दुर्घटना की आशंका है. स्वांग गोविंदपुर परियोजना के डंपिंग यार्ड में लाइट व्यवस्था में सुधार किया जाये. कथारा कोलियरी डंपिंग यार्ड में बर्न की कमी को दूर की जाये. आउटसोर्सिंग कार्य में ट्रेनिंग ऑपरेटरों से ही ड्यूटी ली जाये. जारंगडीह परियोजना में चल रहे कृष्णा आउटसोर्सिंग के कार्य में बैंच सिस्टम से उत्पादन कराया जाये. साथ ही कर्मचारियों के लिए इस कंपनी का बैरक को दुरुस्त किया जाये. माइंस में चल रहे डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्सिंग व्हीकल में सेफ्टी बेल्ट लगाने पर ध्यान दिया जाये. सीपीपी के निकट कथारा वाशरी के रेलवे फाटक पर बैरियर लगाया जाये. क्षेत्र में माइनिंग सुपरवाइजर, माइनिंग सरदार आदि की कमी दूर हो. सेफ्टी सदस्यों ने सेफ्टी से संबंधित अन्य कई सुझाव भी दिये. कॉलोनियों में जर्जर हाइटेंशन तार की मरम्मत कराने की मांग की गयी. डीजीएमएस एनपी देवरी ने कहा कि सुरक्षा सर्वोपरि है. कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान डंपर, डोजर जैसे छोटी व बड़ी मशीनों की बारीकी से जांच करना चाहिए. छोटी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बनती है. उन्होंने आउटसोर्सिंग में कार्यरत कर्मचारियों को आइ कार्ड जारी करने का निर्देश दिया तथा हाजिरी खाते में उनकी उपस्थिति अनिवार्य रूप से बनाये जाने की बात कही. उन्होंने 26 सितंबर को रिकाॅर्ड 10 हजार 927 टन कोयला के उत्पादन के लिए क्षेत्रीय प्रबंधन को बधाई दी. जीएम ने सेफ्टी सदस्यों के सुझावों पर जल्द पहल का आश्वासन दिया. डीडीएमएस तेजावत नरेश, वीरेंद्र प्रताप आदि ने भी सुरक्षा को ध्यान में रख कर उत्पादन करने की बात कही. सेफ्टी बोर्ड सदस्य लखनलाल महतो ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मियों की बायोमेट्रिक हाजिरी बननी चाहिए. ठेका मजदूरों के लिए माइंस के अंदर आराम करने और खाने के लिए कैनट्रेनर नहीं रहना चाहिए. उन्होंने पिछले दिनों ढोरी में हुई दुर्घटना का भी मामला उठाया. बैठक में सेफ्टी सदस्यों में इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, इम्तियाज खान, कामोद प्रसाद, पीके जयसवाल, विनोद बाउरी, बालगोविंद मंडल, अवधेश कुमार, बालेश्वर महतो, बैरिस्टर सिंह, अवधेश कुमार, बालेश्वर महतो, केके रवानी आउटसोर्सिंग के अजय यादव, राजेश्वर कुमार वर्मा सहित जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, कथारा वाशरी पीओ विजय कुमार, पीओ जारंगडीह बिनोद कुमार, स्वांग पीओ एके तिवारी, स्वांग वाशरी पीओ मोहन बाबू, एसओ एक्स जेएस पैंकरा, एसओ एमएम जी नाथ, एसओपी जयंत कुमार, एसओ इएण्डएम बिपिन कुमार, एसओ सेल्स विजय कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, एएमओ डॉ एमएन राम, एसओ पीएण्डपी अर्जुन कुमार प्रसाद, एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, वित्त प्रबंधक जेपीएन सिंह, चंदन कुमार, अनीश कुमार, संतोष कुमार, राहुल कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. बैठक का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन कथारा कोलियरी खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने किया. बैठक के उपरांत मृत कोयला कर्मियों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें