BOKARO NEWS : प्रदूषण समस्या को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता

BOKARO NEWS : छाई व कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कारण होने वाले प्रदूषण को लेकर बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में त्रिपक्षीय वार्ता हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 11:21 PM
an image

फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में बुधवार को सीओ संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा एवं बीटीपीएस के प्रतिनिधि तथा पिछरी, मानगो, तुपकाडीह के ग्रामीण उपस्थित थे. सीओ ने कहा कि फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के आसपास रहने वाले ग्रामीण छाई व कोयला ट्रांसपोर्टिंग के कारण होने वाले प्रदूषण से परेशान है. ट्रांसपोर्टिंग से जुड़े सभी हाइवा मालिक परिवहन के नियमों का पालन करें. घनी आबादी वाले इलाके में पानी छिड़काव किया जाये. तीनों क्षेत्र के प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र या दिन तय कर पानी छिड़काव करेंगे. सीसीएल अधिकारियों को शुक्रवार से पानी छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया. पिछरी के ग्रामीण सूरज महतो ने कहा कि इस मार्ग में रोजाना हजारों वाहनों का आवागमन होता है. इसके कारण होने वाले प्रदूषण लोग फेफड़ों और आंखों की बीमारियाें की चपेट में आ रहे हैं. सड़क दुर्घटना का भय भी रहता है. दूसरा रूट होने के बावजूद हाइवा इसी मार्ग पर क्यों चलाया जा रहा है. कल्याणी या डुमरी मार्ग से छाई व कोयला ट्रांसपोर्टिंग की जा सकती है. पूर्व में इन मार्ग से होकर ट्रांसपोर्टिंग होती थी. सीओ ने कहा कि रूट परिवर्तन के लिए एमपीएल मैथन के अधिकारियों व प्रतिनिधियों के बीच चर्चा की जायेगी. सीसीएल अधिकारियों ने कहा कि रूट का कोई विकल्प नहीं है. बीटीपीएस के प्रतिनिधि ने कहा कि हम अपने माइनिंग क्षेत्र में पानी छिड़काव करते हैं. लेकिन मार्ग में पानी छिड़काव करना नामुमकिन है. मौके पर ढोरी के सेल मैनेजर राजेश कुमार गुप्ता, बीएंडके के एरिया सुरक्षा अधिकारी डी मांझी, चंद्रभूषण त्यागी, बीटीपीएस के मैनेजर राहुल उरांव, मानगो के पूर्व मुखिया मंतोष सोरेन, संजय मल्लाह, गुलचंद मश्रिा, चंद्रिका केवट, रामभजन लायक, मुकुंद सिंह, नीलकंठ दास आदि मौजूद थे. विदित हो कि ग्रामीणों ने कोयला व छाई की ट्रांसपोर्टिंग से होने वाले प्रदूषण को लेकर मंगलवार को चक्काजाम आंदोलन किया था और इससे पूर्व 30 सितंबर को भी चक्का जाम किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version