पिंड्राजोरा. पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के गवाई पुल एच एच 32 पर गुरुवार की देर रात ट्रक व ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गयी. चालक बाल-बाल बच गये. वहीं दोनों वाहन का आगे हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रेलर (एनएल 01 एएच 5505) पुरुलिया की ओर से चास की ओर जा रहा था, वही विपरीत दिशा से आ रही ट्रक (जेएच 03 ए एच 6332) सीधी टक्कर हो गयी. पुल के बीचो-बीच दुर्घटना से रोड जाम हो गया. दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. काफी मशक्कत के बाद पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अमरजीत कुमार सिंह के प्रयास से क्रेन मंगवा कर तत्काल रात को रोड से ट्रक व ट्रेलर को हटाया गया. इसके बाद बड़े वाहनों का आवागमन चालू हुआ. शुक्रवार की सुबह क्षतिग्रस्त वाहनाें को पिंड्राजोरा घटनास्थल से जब्त कर थाना ले आयी.
मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये वनरक्षी
चास. झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ के आह्वान पर शुक्रवार से बोकारो जिले के सभी वनरक्षियों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. बोकारो के दर्जनों वन रक्षी बोकारो वन प्रमंडल कार्यालय के प्रांगण में अनिश्चितकालीन हड़ताल में सभी हुए. झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली, 2014 में अहितकारी संशोधन करके झारखंड राज्य अवर वन क्षेत्रकर्मी संवर्ग नियमावली, 2024 बनाकर वनपाल के शत प्रतिशत प्रोन्नति के पद में कटौती करते हुए 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति करने के निर्णय के विरुद्ध अन्य मांग शामिल है. संघ के जिला अध्यक्ष शशि कांत महतो ने कहा कि झारखंड के वनरक्षी अल्प वेतन भत्ते और बिना किसी विशेष सुविधा के जंगलों की सुरक्षा एवं विकास तथा वन्य प्राणियों की सुरक्षा एवं वन्य प्राणियों से लोगों की सुरक्षा सहित अन्य विभागीय कार्यों के लिए दुर्गम स्थानों पर दिन-रात लगे रहते हैं. इनकी जान-माल की क्षति की आशंका हमेशा बनी रहती है. उनके लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने के बजाय सरकार ने वनरक्षियों के प्रोन्नति अवसर को छीनने का कार्य किया है. मौके पर जोनल मंत्री निताई चंद्र महतो, जिला मंत्री दुर्योधन महतो, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष केशरी नंदन, वन रक्षी रुद्र प्रताप सिंह, कल्याणी सागर, किरण कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, विजय कुमार, जगदीश कुमार, अक्षय मुंडा, धीरज कुमार, तौहीद अंसारी, सुरेश टुडू, अरूण बाउरी, राजन कुमार शर्मा, राजेश कुमार, भगवान दास, रतन रॉय, दुर्गा हेंब्रम, अजीत मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है