अमलो में लू लगने से ट्रक चालक की मौत

सीसीएल अमलो प्रोजेक्ट के लोकल सेल में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 12:15 AM

सीसीएल अमलो प्रोजेक्ट के लोकल सेल में हुई घटनाफुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत अमलो परियोजना के लोकल सेल के पार्किंग में खड़े ट्रक चालक बिहार के सीवान निवासी उत्तम राय की गुरुवार की दोपहर लू लगने से मौत हो गयी. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि लू लगने से चालक गिर कर बेहोश हो गया. तत्काल उसे उठा कर सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया. यहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मृत चालक का नाती विशाल कुमार ट्रक में खलासी था. उसने बताया कि दोपहर में उत्तम राय ट्रक से अचानक गिर गये. घटना की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने बेरमो थाना को दी. फिलहाल शव को अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया गया है.

आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी की हालत गंभीर

इधर, सीसीएल ढोरी एरिया की कल्याणी परियोजना के कारीपानी में कार्यरत बीएलए आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी नावाडीह प्रखंड के कोदवाडीह निवासी सोनाराम मांझी को कार्य के दौरान लू लग गया. वहां काम कर रहे लोगों ने तत्काल उसे सीसीएल केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया. उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही कल्याणी के पीओ शैलेश प्रसाद अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी. उसके साथी कर्मी उसे बोकारो लेकर गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version