ट्रक ने खड़ी ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक की मौत
पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर हुई घटना
पेटरवार. पेटरवार थाना क्षेत्र के एनएच 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर चरगी मुख्य चौक के निकट मंगलवार की सुबह 8.30 बजे पहले से खड़ी ट्रेलर में एक माल वाहक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसमें ट्रक का चालक रजरप्पा प्रोजेक्ट थाना क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी ग्राम निवासी मंटू महतो (43 वर्ष) की मौत स्टीयरिंग में दब जाने के कारण हो गयी. जेसीबी के माध्यम से भारी मशक्क़त के बाद शव निकाला गया. बताया जाता है कि उक्त माल वाहक का चालक लारी से चोकर लोड कर धनबाद के निरसा जा रहा था. इसी क्रम में चरगी मुख्य चौक के पास स्थित एक लाइन होटल के किनारे पहले से बोकारो स्टील प्लांट का सामान लोड खड़ी ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण माल वाहक का अगला भाग ट्रेलर में जा कर फंस गया और चालक की स्टीयरिंग में दब कर मौत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार था कि ट्रक का चेचिस बैंड हो गया और आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. मुआवजे की मांग को लेकर मृतक के परिजन शव को उठाने नहीं दे रहे थे. परिजनों ने दुर्घटनाग्रस्त माल वाहक के मालिक से 20 लाख रुपये मुआवजा की मांग कर रहे थे. ट्रक मालिक ने मृतक के आश्रित को आजीवन नौकरी देने ओर अपने स्तर से मुकदमा लड़ने का आश्वासन दिया. मौके पर पेटरवार पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज़ दिया. साथ ही पेटरवार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है. गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है