टीटीपीएस के ठेका मजदूरों को नयी दर से मिलेगी मजदूरी

टीटीपीएस के ठेका मजदूरों को नयी दर से मजदूरी भुगतान पर सहमति बनी

By Prabhat Khabar News Desk | June 30, 2024 12:18 AM

ललपनिया. टीटीपीएस में काम करने वाले ठेका मजदूरों को 28 जून 2024 से नयी दर से मजदूरी भुगतान किये जाने का निर्णय हुआ है. उप श्रमायुक्त बोकारो स्टील राजेश प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को ठेकेदार मजदूर यूनियन और टीटीपीएस प्रबंधन के बीच हुई वार्ता में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित अकुशल मजदूरों को अब 12203 रुपया मासिक या 469 रुपया प्रतिदिन और अर्ध कुशल मजदूरों को 12750 मासिक या 491 रुपया प्रतिदिन बेसिक मजदूरी दी जायेगी. इसके अलावा वीडीए तथा पूर्व से दी जा रही अतिरिक्त सुविधा या राशि में कोई कटौती नहीं की जायेगी. वार्ता में प्रबंधन की ओर से श्री शंभू कुमार कार्यपालक अभियंता तथा सुखदेव महतो, कार्मिक पदाधिकारी तथा ठेकेदार मजदूर यूनियन की ओर से यूनियन के महासचिव इफ्तेखार महमूद, उप महासचिव समीर कुमार हलदार, उपाध्यक्ष गेंदो केवट, सचिन मुकूंद साव के अलावा धनेश्वर रविदास, संजय करमाली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version