बिजली उत्पादन में लक्ष्य से 13 मिलियन यूनिट पीछे रह गयी टीटीपीएस

बिजली उत्पादन में लक्ष्य से 13 मिलियन यूनिट पीछे रह गयी टीटीपीएस

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2024 11:11 PM

महुआटांड़. झारखंड सरकार के एकमात्र ताप विद्युत संयंत्र ललपनिया स्थित टीटीपीएस से वित्तीय वर्ष 2023-24 में शानदार बिजली उत्पादन हुआ है. लक्ष्य 2387.77 मिलियन यूनिट का था और उत्पादन 2374.59 मिलियन यूनिट किया गया है. यह लक्ष्य से 13 मिलियन यूनिट कम है. खास बात यह रही कि उक्त वित्तीय वर्ष के छह माह में 70 पीएलएफ (प्लांट लोड फैक्टर) प्रतिशत से अधिक दर्ज किया गया और इस बुनियाद पर परियोजना के अधिकारियों, कर्मचारियों को इंसेंटिव प्राप्त हुआ. दिसंबर माह में भी उत्पादन 69.19 पीएलएफ प्रतिशत रहा. एमडी अनिल कुमार शर्मा ने इसे बेहतर बताया. व्यवसायिक उत्पादन शुरू होने के 30 वर्षों बाद भी प्लांट से लगातार इस स्तर पर उत्पादन होना कीर्तिमान है. परियोजना की एक नंबर यूनिट से लक्ष्य 1111.56 मिलियन यूनिट से अधिक 1149.22 एमयू बिजली उत्पादन हुआ. इसका पीएलएफ प्रतिशत 62.30 रहा. दो नंबर यूनिट से 1225.37 एमयू बिजली उत्पादन हुआ, जबकि लक्ष्य 1276.21 एमयू था.

Next Article

Exit mobile version