TTPS में हुआ रिकॉर्ड 213 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन, कर्मचारियों को मिला ये फायदा
टीटीपीएस के कर्मचारियों और अधिकारियों को इंसेंटिव का लाभ मिला है. इसकी बड़ी वजह है कि नवंबर माह में टीटीपीएस परियोजना से रिकॉर्ड 213 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ है.
ललपनिया (बोकारो), नागेश्वर : झारखंड में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने वाली टीटीपीएस परियोजना की दोनों यूनिट से 350 से 60 मेगावाट विद्युत उत्पादन हो रहा है. नवंबर माह में इस परियोजना से रिकॉर्ड 213 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन होने से परियोजना के कर्मचारियों को इंसेंटिव का लाभ मिला है. इंसेंटिव का लाभ मिलने से कर्मचारियों ने खुशी जतायी है.
अनिल कुमार शर्मा ने इन्हें दिया रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन का श्रेय
इस संबंध में टीटीपीएस परियोजना के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता एवं प्रबंध निदेशक अनिल कुमार शर्मा ने सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि नवंबर माह में इंसेंटिव मिलने और रिकॉर्ड विद्युत उत्पादन का श्रेय सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है. उन्होंने ने यह भी कहा ”हम सबका निरंतर प्रयास है कि हमें जो वार्षिक उत्पादन का लक्ष्य मिला है उसे पूरा कर लें”.
अनिल कुमार शर्मा बोले- टीम वर्क से मिली सफलता
अनिल कुमार शर्मा ने आगे कहा कि टीम वर्क के साथ कार्य करने और सभी के कड़ी मेहनत से नवबंर माह में रिकॉर्ड 213 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ. साथ ही पीएलएफ 70% रहा. ज्ञात हो कि टीटीपीएस परियोजना विकट परिस्थितियों से जूझते हुए निरंतर विद्युत उत्पादन से जुडा है.