यक्ष्मा मरीज खोजो अभियान टीम कैंप दो से रवाना
बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यक्ष्मा मरीज खोजो अभियान शुरू
बोकारो. बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार से यक्ष्मा मरीज खोजो अभियान की शुरुआत हो गयी. कैंप दो सीएस कार्यालय से शुक्रवार को हरी झंडी दिखा कर टीम को डीटीओ डॉ जफरूल्लाह व डीआरसीएचओ डॉ एस टुडू ने रवाना किया. डॉ जफरूल्लाह ने कहा कि टीम नये यक्ष्मा के मरीजों की पहचान करेगी. मुख्य लक्ष्य यक्ष्मा मरीजों को दवा के साथ सुविधा उपलब्ध कराना है. यक्ष्मा पर काबू पाना है. इस दौरान टीकाकरण को लेकर भी जरूरतमंद की पहचान की जायेगी. मौके पर हेमंत झा, नितिन सिंह आदि मौजूद थे.
गर्री में यक्ष्मा रोगी खोज कार्यक्रम में दी गयी जानकारी
कसमार. कसमार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शुक्रवार को गर्री गांव में यक्ष्मा रोगी खोज कार्यक्रम चलाया गया. गर्री पंचायत की मुखिया गीता देवी मुख्य रूप से मौजूद थीं. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए एसटीएस मुरारी प्रजापति ने बताया कि दो सप्ताह से ज्यादा दिनों की खांसी वाले रोगी टीबी के संभावित रोगी हो सकते हैं. ऐसे लोग अपने बलगम की जांच अवश्य कराएं. एमपीडब्ल्यू अविनाश रंजन ने टीम के सदस्यों को घर-घर जाकर टीबी बीमारी से संभावित रोगियों को खोजने एवं वयस्क बीसीजी टीकाकरण के लिए हेड काउंट सर्वे करने का निर्देश दिया. कार्यक्रम में टीम के सदस्य व सहिया सुलेखा देवी, आंगनबाड़ी सेविका फूलकुमारी देवी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है