बोकारो. सात से 30 जून तक बोकारो के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से यक्ष्मा मरीज खोजो अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है. शुक्रवार को सीएस कार्यालय के समीप से यक्ष्मा मरीज खोजो टीम को प्रभारी सीएस डॉ अरविंद कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जफरूल्लाह रवाना करेंगे. डॉ अरविंद ने बताया कि अभियान के जरिये यक्ष्मा के मरीजों की पहचान की जायेगी. इसके बाद मरीजों तक जरूरी दवा पहुंचायी जायेगी. डॉ जफरूल्लाह ने बताया कि एक जुलाई से तीन माह तक टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. इसमें यक्ष्मा मरीज के वैसे कांटेक्ट की तलाश होगी, जो लगातार यक्ष्मा मरीजों के संपर्क में रहता है. उन लोगों को बीजीएच का टीका लगाया जायेगा. जो यक्ष्मा रोधी होगा. इसके साथ ही कांटेक्ट पर लगातार नजर रखी जायेगी. इससे पहले कांटेक्ट के स्वास्थ्य के बारे में सारी जानकारी एकत्रित की जायेगी. इसके बाद टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा.
आठ सूत्री मांगों के समर्थन में संघ का प्रदर्शन आज
बोकारो.
राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ अपने आठ सूत्री मांगों को लेकर नगर सेवा विभाग के समक्ष सात जून को दोपहर तीन बजे प्रदर्शन करेगा. गुरुवार को ये जानकारी महामंत्री रणधीर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि प्रचंड गर्मी में आवास लाइसेंसधारी व कार्यरत कर्मी और उनके परिजन बिजली गुल रहने के कारण परेशान हो रहे हैं. वहीं, आवंटित आवास के छत और छज्जा गिर रहे हैं, जिससे मकान में रहने वाले लोग गंभीर रूप से चोटिल हो रहे हैं. मौके पर आरए ओझा, रामायण शर्मा, बीके पांडे, जे तिवारी, यूपी सिंह, एके मिश्रा, मुर्तुजा अंसारी, चाणक्य शर्मा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है