Bokaro News : टीवीएनएल एमडी के पिता का निधन
Bokaro News : टीवीएनएल के एमडी सह तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया के जीएम अनिल कुमार शर्मा के पिता पारसनाथ शर्मा (83 वर्ष) का निधन शुक्रवार को मेदांता पटना में हो गया.
महुआटांड़. टीवीएनएल के एमडी सह तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन ललपनिया के जीएम अनिल कुमार शर्मा के पिता पारसनाथ शर्मा (83 वर्ष) का निधन शुक्रवार को मेदांता पटना में हो गया. वह यहां दस दिनों से यहां भर्ती थे और कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे. समस्तीपुर जिले के ग्राम बढौना (विद्यापति नगर) के रहने वाले थे. वह विद्युत विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेते थे. इनके बड़े पुत्र सुनील कुमार एनटीपीसी पटना के जीएम पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. एक और पुत्र सुशील कुमार दलसिंहराय के चर्चित व्यवसायी हैं. निधन पर सूबे के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, टीटीपीएस के डीजीएम अशोक प्रसाद, वरीय अधिकारी आशीष कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, केडी सिंह, राजीव कुमार अग्रवाल, सर्वेश प्रसाद, प्रदीप डुंगडुंग, नीरज कुमार, धीरेंद्र प्रसाद, इमरोज आलम, डीडीपी राकेश कुमार सिंह, केके सिंह सहित निगम मुख्यालय रांची के अधिकारियों सहित यूनियन महामंत्री बबूली सोरेन, मुखिया बबलू हेंब्रम, झारखंड आंदोलनकारी केदारनाथ पंडा, जीएमओ मलय कुमार दे, रांची के सुधीर कुमार आदि ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है