पत्थरबाजी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

मामला बिजली की करंट से दो पशुओं के मौत के बाद हिंसक झड़प का, 50 नामजद व 250 अज्ञात उपद्रवियों की तलाश तेज, तीसरे दिन भी विकास नगर व मुस्लिम मोहल्ला के बीच तैनात रही पुलिस

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 11:40 PM

बोकारो. बोकारो स्टील सिटी पुलिस ने बुधवार को सेक्टर वन विकास नगर व मुस्लिम मोहल्ला के दो गुटों के बीच झड़प व पत्थरबाजी के मामले में बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपियों में दीपक कुमार गौड़ व श्रवण कुमार शामिल है. दोनों आरोपी विकास नगर सेक्टर वन के रहने वाले हैं. झड़प के मामले में बीएस सिटी थाने में दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें से एक प्राथमिकी भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा की शिकायत पर की गयी है. इसमें 50 नामजद व 250 अज्ञात उपद्रवियों को आरोपी बनाया गया है. वहीं घटना में जख्मी मुस्लिम मोहल्ला के गुलजार शाह की शिकायत पर दूसरी प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसमें विकास नगर खटाल के लोगों को आरोपी बनाया गया है. हिंसक वारदात के दौरान आरोपियों ने गुलजार शाह को भुजाली मार कर जख्मी कर दिया था. जो गंभीर स्थिति में अस्पताल में इलाजरत हैं. इस मामले में बीएस सिटी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इधर, घटना के तीसरे दिन भी भर्रा व विकास नगर के समीप पुलिस छावनी में तब्दील है. दोनों इलाकों में फोर्स की मौजूदगी बरकरार है. ज्ञात हो कि सोमवार को विकास नगर खटाल के भैंस की अवैध बिजली कनेक्शन से टूटे बिजली तार के चपेट में आकर मौत हो गई थी. अवैध कनेक्शन विकास नगर से भर्रा बस्ती ले जाया गया था. इसी मुद्दे पर खटाल के लोग व भर्रा बस्ती के लोगों से मुआवजे की मांग करने लगे. दोनों समुदाय विशेष के बीच टकराहट शुरू हुई, जो पत्थरबाजी के बाद हिंसक घटना में तब्दील हो गई. घटना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास सीओ दिवाकर दुबे सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी व दोनों तरफ के आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. पुलिस को प्रशासनिक अधिकारियों को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया, जबकि भुजाली लगाने से एक युवक अभी भी अस्पताल में इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version